देश के कोने-कोने में आज मनाया जा रहा महाशिवरात्री का पर्व, शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

गोरखपुर: आज महादेव की आराधना का पर्व महाशिवरात्रि(Mahashivratri) है, जिसे श्रद्धापूर्वक देश के कोने-कोने में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर महानगर के महादेव झारखंडी, मुक्तेश्वरनाथ शिव मंदिर, मानसरोवर शिव मंदिर सहित अन्य भगवान शिव के अन्य मंदिरो में शिव जी के जलाभिषेक के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। शिवरात्रि पर होने वाली भक्तों की भीड़ को मद्देनजर रखते हुए कल यानि सोमवार को ही शिवालयों में पूरे दिन तैयारियाँ चलती रहीं।
आपको बता दें, महादेव झारखंडी मंदिर के कोषाध्यक्ष शिवपूजन तिवारी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर आस्था का सैलाब बाबा के दरबार में हर बार ऐसा ही उमड़ता है। इस बार भी लगभग दो से ढाई लाख श्रद्धालुओं के बाबा के दरबार में पहुँचने की संभावना है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए हर प्रकार की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। मंदिर की रंगाई का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए बैरिकेडिंग कराई गई है। मंदिर प्रांगण के बाहर मैदान में भव्य मेले का आयोजन भी हुआ है।
मुक्तेश्वरनाथ मंदिर राजघाट के मुख्य पुजारी पंडित रमानाथ ने बताया कि आज मंदिर को महा शिवरात्रि के लिए आकर्षक रूप से सजाया गया है। पूरे मंदिर परिसर में लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को कोई भी दिक्कत न हो इस लिहाज से मंदिर मे सभी तैयारी कराई गई हैं। इस बार अनुमान है कि डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने पहुंचेंगे।
वहीं दूसरी ओर, मानसरोवर शिव मंदिर, मेडिकल रोड शिव मंदिर, शिव मंदिर बेतियाहाता, जटाशंकर शिव मंदिर, शिव मंदिर सूर्यकुंड, शिव मंदिर बशारतपुर सहित तमाम शिवालयों में शिवरात्रि को लेकर एक दिन पहले से ही तैयारियाँ पूरी हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें