Wednesday, January 29, 2025
HomeSPORTS38th National games :खेल मंत्री रेखा आर्या ने भारतीय ओलंपिक संघ की...

38th National games :खेल मंत्री रेखा आर्या ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से मुलाकात की

उत्तराखण्ड में 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. गुरुवार को प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से मुलाकात की.

नई दिल्ली: गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने नई दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और संघ के अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान खेल मंत्री ने राज्य में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों से जुड़े अनेक विषयों पर चर्चा की और खेलों के आयोजन से संबंधित तैयारियों पर विमर्श किया.

बैठक के बाद रेखा आर्या ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों के भव्य समारोह के लिए तत्पर है और हम इस आयोजन को सफल बनाने हेतु जी जान से जुटे हुए हैं। उत्तराखंड में इन खेलों को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं और राज्य सरकार हर स्तर पर ये पुख्ता कर लेना चाहती है कि कहीं कोई कमी ना रह जाए। इसी कड़ी में ये बैठक की गई और अब खेलों की तैयारियों में और अधिक तेजी आएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular