Sports

आठवीं बार फ़ाइनल में पहुँच कर टीम इंडिया ने जारी रखा रिकॉर्ड, फ़ाइनल में सामना होगा इंग्लैंड से

नई दिल्ली:  वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) के फाइनल में टीम इंडिया(Team India) पहुँच चुकी है। एंटिगुआ के कूलीज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रनो से हराकर जीत अपने नाम कर ली, और अब टीम इंडिया फ़ाइनल में पहुँच चुकी है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया (Team India) ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाए थे। भारत की ओर से कप्तान यश धुल ने शानदार पारी खेलते हुए 110 रन बनाए।

वहीं दूसरी ओर, उपकप्तान शेख रशीद ने इस मैच में 94 रन बनाए थे। भारतीय टीम के द्वारा बनाए गए रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 41.5 ओवर में 194 रन पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेल रहे लचलन शॉ ने 51 रन की पारी खेली।

अंडर-19 वर्ल्ड कप(Under-19 World Cup) के फाइनल मुकाबले में भारत का सामना 1998 की चैंपियन रह चुकी टीम इंग्लैंड से होगा। बता दें, यह मुकाबला पांच फरवरी को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की जीत के साथ-साथ चार बार की चैंपियन टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार और रिकॉर्ड आठवीं बार फाइनल में जगह बनाई है।

आपको बता दें, अंडर-19 वर्ल्ड कप(Under-19 World Cup) में सर्वाधिक बार फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज है। टीम इंडिया 2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018 और 2020 साथ ही इस वर्ष भी फाइनल में पहुँची है। हालांकि, भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में वर्ल्ड कप मैच में जीत हासिल की थी। दूसरी ओर  2006, 2016 और 2020 के वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

सूत्रों के मुताबिक, अंडर-19 वर्ल्ड कप(Under-19 World Cup) में भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच कुल आठ मैच के मुकाबलें खेले गए हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने छह और ऑस्ट्रेलिया ने दो मुकाबलों में जीत हासिल की हैं। बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टूर्नामेंट में भारत बीते 24 वर्षों में एक भी मुकाबला नहीं हारा है। सन् 1998 के टूर्नामेंट में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें 

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button