SportsUncategorized

इस बार साउथ अफ्रीका में आयोजित हो सकता है IPL 2022, BCCI कर रहीं विचार

नई दिल्ली: कोरोना वाइरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अगले IPL के आयोजन को लेकर लगातार मंथन कर रहा है। ऐसे में क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने IPL 2022 को दक्षिण अफ्रीका में कराने का प्रस्ताव पेश किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,  अफ्रीकी बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया है कि उन्होंने IPL अपने देश में कराने का विचार भी BCCI के समक्ष रखा है।

बता दें, 2009 में IPL का दूसरा सीजन होस्ट कर चुके क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने लीग की पॉपुलैरिटी को देखते हुए यह प्रस्ताव रखा है। दरअसल, IPL का दूसरा सीजन देश में लोकसभा चुनावो के कारण दक्षिण अफ्रीका में कराया गया था।

सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले BCCI के एक अधिकारी द्वारा यह खबर सामने आई थी कि IPL का अगला सीजन BCCI बोर्ड भारत में आयोजित कराना चाहता है, लेकिन यदि कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण कोई विशेष स्थिति पैदा होती है, तो क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका या फिर UAE जाना पड़ सकता है।

कोरोना के कारण ही IPL का 13वां सीजन (साल 2020) और 14वें सीजन (साल 2021) का दूसरा लीग UAE में आयोजित कराया गया था। आपको बता दें, दोनों सीजन बिना दर्शकों के ही खेले गए थे।

सूत्रों के मुताबिक, BCCI भी क्रिकेट साउथ अफ्रीका के इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। इससे पहले बोर्ड ने जानकारी दी थी कि ज्यादातर टीमें इस सीजन को भारत में ही खेलना चाहती हैं। IPL के इस सीजन की शुरुआत मार्च के अंतिम सप्ताह तक होगी।

यह भी पढ़ें 

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button