Thursday, October 24, 2024
HomeSPORTSपेरिस ओलंपिक से पहले भारत को झटका, बॉक्सर मैरी कॉम ने प्रमुख...

पेरिस ओलंपिक से पहले भारत को झटका, बॉक्सर मैरी कॉम ने प्रमुख पद से दिया इस्तीफा

Paris Olympics 2024: नई दिल्ली, छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक के लिए भारत के अभियान प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि निजी कारणों से अब उनके पास कोई विकल्प नहीं है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि मैरी कॉम ने उन्हें पत्र लिखकर इस जिम्मेदारी से हटने के लिए कहा है। उषा को लिखे पत्र में मैरी कॉम ने कहा, ”किसी भी रूप में देश की सेवा करना सम्मान की बात है और मैं इसके लिए मानसिक रूप से तैयार थी। लेकिन मुझे दुख है कि मैं ये जिम्मेदारी नहीं उठा पाऊंगी।’

मैं व्यक्तिगत कारणों से अपना नाम वापस ले रहा हूं। उन्होंने कहा, ”मुझे इस तरह पीछे हटने में शर्म आती है क्योंकि मैं ऐसा नहीं करती लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं है।” मैं ओलंपिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करने वाले हमारे एथलीटों का हौसला बढ़ाने के लिए हमेशा वहां मौजूद रहूंगी।” IOA ने 21 मार्च को उनकी नियुक्ति की घोषणा की। लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक खेलों में भारतीय दल की अभियान नेता होंगी। उषा ने एक बयान में कहा, ”हमें दुख है कि ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज और आईओए एथलीट आयोग की प्रमुख मैरी कॉम ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया है।

हम उनके फैसले और निजता का सम्मान करते हैं। उनके प्रतिस्थापन की घोषणा जल्द ही की जाएगी।” उन्होंने कहा, ”मैं उनके अनुरोध को समझती हूं और उनके फैसले का सम्मान करती हूं।” मैंने उनसे कहा है कि आईओए और मेरा समर्थन हमेशा उनके साथ है। मैं सभी से मेरी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती हूं।’

RELATED ARTICLES

Most Popular