अन्तर्जनपदीय चोरी और नकबजनी गिरोह का भंडाफोड़, चार अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी के जेवर,लैपटॉप, मोबाइल, वाहन व उपकरण समेत ₹10 लाख का माल बरामद
Exposure:पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अन्तर्जनपदीय चोरी और नकबजनी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली हाटा और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
– Advertisement –
– Advertisement –
इनमें एक सोनार भी शामिल है, जो चोरी के आभूषण खरीदता था।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 10 लाख रुपये कीमत का चोरी का सामान बरामद किया है,
जिसमें 55,700 रुपये नकद, 10.2 ग्राम सोने के आभूषण (लगभग 1 लाख रुपये), 1377 ग्राम चांदी के आभूषण (लगभग 1.30 लाख रुपये), चार लैपटॉप, तीन बैटरी, दो इन्वर्टर, एक वेल्डिंग मशीन, चार मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल (पल्सर और अपाचे) और गृह भेदन के उपकरण शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में संदीप कुशवाहा, पुत्र भरत कुशवाहा, ग्राम कोटवां बसावन टोला, थाना महुआडीह, जनपद देवरिया; सन्नी कुमार सिंह, पुत्र ब्रह्मा शंकर सिंह, निवासी कोटवा, थाना महुआडीह, जनपद देवरिया; दीपक सिंह, पुत्र मदन सिंह, निवासी सहोदर पट्टी, थाना महुआडीह, जनपद देवरिया; और मिथिलेश वर्मा, पुत्र महावीर वर्मा, निवासी सहोदर पट्टी, थाना महुआडीह, जनपद देवरिया (सोनार) शामिल हैं।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह के रूप में काम करते थे और कुशीनगर व सीमावर्ती जनपदों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
दिन में मोटरसाइकिलों से रेकी कर दुकानों को चिह्नित करते और रात में लोहे की रॉड, पेचकस और ताला तोड़ने के उपकरणों से शटर तोड़कर चोरी करते थे।
चोरी का माल, जैसे नकदी, आभूषण, लैपटॉप और मोबाइल, बेचकर कमाए गए धन को व्यक्तिगत ऐशो-आराम और अवैध गतिविधियों में खर्च करते थे।
चोरी के आभूषण सोनार मिथिलेश वर्मा को बेचे जाते थे।अभियुक्त संदीप कुशवाहा के खिलाफ कुशीनगर और देवरिया के विभिन्न थानों में चोरी, नकबजनी और आर्म्स एक्ट के तहत 17 मामले दर्ज हैं।
पंजीकृत मामलों में मु.अ.सं. 383/2025, धारा 331(4)/305 बीएनएस, थाना कोतवाली हाटा; मु.अ.सं. 197/2025, धारा 331(4)/305 बीएनएस, थाना रामकोला; मु.अ.सं. 239/2025, धारा 331(4)/305 बीएनएस, थाना रामकोला; और मु.अ.सं. 270/2025, धारा 331(4)/305 बीएनएस, थाना रामकोला शामिल हैं।
गिरफ्तारी और बरामदगी में कोतवाली हाटा और स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान, प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह, निरीक्षक अमित कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक आलोक कुमार, संतराज यादव, इकराम खां, राजू यादव, आशीष कुमार, रंजीत सिंह, मार्कण्डेय सिंह, हेड कांस्टेबल सनातन सिंह, संतोष सिंह, राहुल सिंह, रणजीत यादव, चन्द्रशेखर यादव और कांस्टेबल ऋषि पटेल शामिल थे।
इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम को 25,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है।