Friday, November 7, 2025

आंगनबाड़ी केंद्रों पर 2 और 3 जुलाई को होगा पोषण सामग्री का वितरण

आंगनबाड़ी केंद्रों पर 2 और 3 जुलाई को होगा पोषण सामग्री का वितरण

ग्राम प्रधान और सीडीपीओ रहेंगे मौजूद

जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर 2 व 3 जुलाई को पोषण सामग्री का वितरण किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी है कि यह वितरण अप्रैल 2025 की आपूर्ति आदेश के तहत होगा। इस दौरान फाजिलनगर, सेवरही, कप्तानगंज, विशुनपुरा, रामकोला, हाटा, तमकुहीराज, मोतीचक, दुदही, नेबुआ नौरंगिया और पडरौना परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों को पोषण सामग्री दी जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर संबंधित ब्लॉक के सीडीपीओ (CDPO) और मुख्य सेविकाएं भ्रमणशील रहेंगे तथा प्रत्येक कम से कम 5 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।

– Advertisement –

– Advertisement –

किसे क्या मिलेगा?

  • 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों को
  • गेहूं दलिया – 1 किलोग्राम प्रति माह
  • फोर्टिफाइड चावल – 1 किलोग्राम प्रति माह
  • चना दाल – 1 किलोग्राम प्रति माह
  • खाद्य तेल – 455 मिलीलीटर प्रति माह

3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को

  • गेहूं दलिया – 500 ग्राम
  • फोर्टिफाइड चावल – 500 ग्राम
  • चना दाल – 500 ग्राम

गर्भवती और धात्री महिलाओं को

  • गेहूं दलिया – 1.5 किलोग्राम
  • फोर्टिफाइड चावल – 1.5 किलोग्राम
  • चना दाल – 1.5 किलोग्राम
  • खाद्य तेल – 455 मिलीलीटर

अति कुपोषित बच्चों को भी वही मात्रा दी जाएगी जो गर्भवती महिलाओं को दी जाती है।

ग्राम प्रधान और स्वयं सहायता समूह की रहेगी उपस्थिति

वितरण कार्य के दौरान ग्राम प्रधान, सभासद और स्वयं सहायता समूह के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस सूचना को पहले से स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएंगे।

 

Hot this week

Related Articles

Popular Categories