Thursday, July 10, 2025

ई-केवाईसी और फेस वेरिफिकेशन में फेल 70 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बर्खास्तगी की चेतावनी

ई-केवाईसी और फेस वेरिफिकेशन में फेल 70 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बर्खास्तगी की चेतावनी

Notice: जिले में ई-केवाईसी और चेहरा प्रमाणीकरण (फेस ऑथेंटिकेशन) कार्य में लगातार लापरवाही बरतने वाली 70 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि इन कार्यकत्रियों का कार्य शून्य पाया गया है या प्रगति नहीं हुई है,

– Advertisement –

– Advertisement –

जिसके चलते मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर उनका मानदेय तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। साथ ही उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है।

डीपीओ ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पोषण ट्रैकर ऐप का उपयोग नहीं किया या तकनीकी कारणों से ऐप नहीं चल पा रहा है,

वहां ग्राम स्तर पर नियुक्त एडीओ (पंचायत), ग्राम विकास अधिकारी और पंचायत सहायक को सहयोग हेतु लगाया गया है।

ये कर्मचारी अपने मोबाइल फोन पर ऐप डाउनलोड कर लाभार्थियों की ई-केवाईसी और फेस ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी कराएंगे।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि संबंधित केंद्र पर पहुँचने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपस्थित पाई जाती हैं, तो उनके विरुद्ध भी नोटिस जारी किया जाएगा।

डीपीओ ने चेतावनी दी कि यदि पहले से नोटिस प्राप्त 70 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी प्रगति में सुधार नहीं करती हैं, तो उनके विरुद्ध संविदा समाप्त करने की कार्यवाही शुरू की जाएगी।

 

Hot this week

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी – चेयरमैन 

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी – चेयरमैनकुशीनगर: पर्यावरण...

शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम

जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में शहरी...

Related Articles

Popular Categories