Thursday, July 10, 2025

एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई से पुलिस ने लापता तीन बच्चियों को सकुशल किया बरामद

एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई से पुलिस ने लापता तीन बच्चियों को सकुशल किया बरामद

कुशीनगर :थाना कप्तानगंज क्षेत्र से तीन मासूम बच्चियों को बहला-फुसलाकर मोटरसाइकिल से ले जाने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने तत्काल एक्शन लेते हुए तीनों बच्चियों को सकुशल बरामद कराने में सफलता प्राप्त की है।

डायल 112 से मिली सूचना, पुलिस हरकत में आई

घटना की जानकारी आज दोपहर डायल-112 पर मिली, जिसमें बताया गया कि ग्राम देवकली उर्फ चकिया (थाना कप्तानगंज) के पास एक अज्ञात व्यक्ति तीन बच्चियों को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। सूचना मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्वाट टीम, सर्विलांस व साइबर सेल सहित विशेष पुलिस टीमें गठित कीं।

– Advertisement –

– Advertisement –

थाना हाटा क्षेत्र से बरामद हुईं तीनों बच्चियां

संयुक्त प्रयास के तहत कुछ ही घंटों में पुलिस को थाना कोतवाली हाटा क्षेत्र से तीनों बच्चियों को सकुशल बरामद करने में कामयाबी मिली। परिजनों की तहरीर पर थाना कप्तानगंज में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।

क्या बोले अधिकारी?

क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह ने बताया

> “घटना की सूचना मिलते ही जिले की पुलिस हरकत में आ गई थी। स्वाट, साइबर सेल और सर्विलांस की टीमों ने सक्रियता से कार्य किया, जिससे कुछ ही घंटों में तीनों बच्चियां सकुशल बरामद कर ली गईं। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की तत्परता पर परिजनों ने जताया आभार

इस सफल ऑपरेशन के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस टीम के प्रति आभार प्रकट किया और बच्चियों की सुरक्षित वापसी को प्रशासन की संवेदनशीलता व कार्यक्षमता का प्रमाण बताया।

 

Hot this week

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी – चेयरमैन 

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी – चेयरमैनकुशीनगर: पर्यावरण...

शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम

जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में शहरी...

Related Articles

Popular Categories