Thursday, July 10, 2025

एसपी ने थाने के निर्माण स्थल पर किया दौरा, जिम्मेदारों को दी सख्त हिदायत

एसपी ने थाने के निर्माण स्थल पर किया दौरा, जिम्मेदारों को दी सख्त हिदायत

inspection: कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बुधवार को नवसृजित थाना चौराखास भवन निर्माण हेतु आवंटित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान मौके पर ही थाने के अभिलेखों का जांच करते हुए कार्य में लापरवाही पर कठोर कार्रवाई का चेतावनी दिया।

– Advertisement –

– Advertisement –

दिन के चार बजे चौराखास थाने के लिए सुमही में आवंटित थाना भवन के भूमि का स्थली निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने जमीन की स्थिति, वह तक पहुंचने का मार्ग आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए कहा कि जल्द ही चौराखास थाना का अपना भवन होगा।

नए भवन बन जाने से पुलिस को कार्य करने में काफी सहूलियत मिल जायेगी।

इस दौरान वहां मौजूद व्यापार मंडल के अध्यक्ष बिकास पाण्डेय सहित अन्य ग्रामीणों ने अगल बगल के गांव चौरा राम तवक्कल शाही, चौरा दीगर, चौरा श्रीकिशन, भड़सरवा, भठवां गांव जो यहां से पंद्रह किमी दूर पटहेरवा थाना क्षेत्र में है

उसे चौराखास थाना में शामिल करने की मांग किया। इसपर अधीक्षक ने कहा कि संबंधित गांवों के प्रधान संयुक्त रूप से इस संबंधित पत्रक मेरे कार्यालय को उपलब्ध कराए जिससे इसके लिए आवश्यक कार्रवाई किया जा सके।

लापरवाही बरतने वाले पर होगी कठोर कार्यवाही 

इसके बाद एसपी ने मौके पर ही थाने का सभी अभिलेख मंगाकर जांच किया तथा सभी को चेतावनी दिया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्रवाई किया जायेगा।

उन्होंने पुलिस कार्यप्रणाली, लंबित मामलों की स्थिति और अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए आम जनता से संवाद स्थापित करने पर विशेष बल दिया।

उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बीट दरोगा और सिपाही यह ध्यान देंगे कि आगामी मुहर्रम के दिन निकलने वाले ताजिया की ऊंचाई आठ फीट से अधिक किसी कीमत पर नहीं होना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी तमकुही राज राकेश प्रताप सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप सिंह, एसआई जीतेन्द्र सिंह, आकाश दीप शुक्ला, प्रशांत स्वरूप राय, ग्राम प्रधान मधुबन सिंह, केेश्वर सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

Hot this week

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी – चेयरमैन 

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी – चेयरमैनकुशीनगर: पर्यावरण...

शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम

जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में शहरी...

Related Articles

Popular Categories