Thursday, July 10, 2025

एसपी ने पुलिस लाइन में परेड का किया निरीक्षण,दिए अनुशासन और तत्परता के निर्देश

एसपी ने पुलिस लाइन में परेड का किया निरीक्षण,दिए अनुशासन और तत्परता के निर्देश

Parade:पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने आज पुलिस लाइन में आयोजित शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का गहन निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों और रिक्रूट आरक्षियों के टर्नआउट की जांच की तथा अनुशासन, एकरूपता और कर्तव्यनिष्ठा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

– Advertisement –

– Advertisement –

परेड में शामिल 1082 रिक्रूट आरक्षियों (850 पुरुष और 232 महिला) को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए दौड़, पुशअप, स्क्वाट्स, प्लैंक जैसे व्यायाम कराए गए

ताकि उनकी सहनशक्ति, ताकत और समन्वय में सुधार हो।पुलिस अधीक्षक ने पीआरवी-112 (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) और थानों के वाहनों का भी निरीक्षण किया

कार्यक्षमता की गई जांच

जिसमें वाहनों की लाइट, हूटर, पीए सिस्टम और अन्य तकनीकी उपकरणों की कार्यक्षमता की जांच की गई।

वाहनों पर तैनात पुलिस कर्मियों से दंगा नियंत्रण और सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली गई, और किसी भी कमी को तत्काल सुधारने के निर्देश दिए गए।

आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की तैयारियों का जायजा लिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने मेंस, कैंटिन, बैरक, पुलिस आवासीय परिसर, नवनिर्मित पुलिस बैरक और रिजर्व पुलिस लाइन के जेटीसी सेंटर का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने गारद रजिस्टरों की जांच कर क्वार्टर गारद की सुरक्षा के लिए गारद कमांडर को निर्देश दिए।

साथ ही, कर्मचारियों की रहन-सहन, खान-पान और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

रिक्रूट आरक्षियों को पीआरवी-112 के कार्य, संचालन और आपातकालीन प्रतिक्रिया में इसकी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया।

सीन क्रिएशन (परिदृश्य अनुकरण) के माध्यम से उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस कर्मियों और रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित करते हुए कहा अनुशासन, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य और कर्तव्य के प्रति समर्पण पुलिस सेवा का मूल आधार है।

सभी अपनी कार्यक्षमता को और बेहतर करें और जनता की सेवा व सुरक्षा में कोई कसर न छोड़ें।

 

Hot this week

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी – चेयरमैन 

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी – चेयरमैनकुशीनगर: पर्यावरण...

शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम

जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में शहरी...

Related Articles

Popular Categories