IndiaPoliticsUttar Pradesh

कैराना में कोरोना गइडलाइन की धज्जिया उड़ाते दिखे अमित शाह, सपा ने की EC से शिकायत

लखनऊ: देश में उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए अगले महीने यानि फरवरी से मतदान शुरू होने जा रही है। ऐसे में कई राजनीतिक उथल-पुथल सामने आ रही है। एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का भी सिलसिला शुरू हो चुका है।  
बता दें गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) शनिवार को शामली के कैराना में डोर-टू-डोर कैम्पेन का कार्यक्रम चला रहें थे। इस कार्यक्रम में अमित शाह कोरोना गइडलाइन्स(Corona Guidelines) की धज्जिया उड़ते हुए नज़र आए।

door-to-door

ऐसे में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की शिकायत चुनाव आयोग(Election Commission) से कर दी है। समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) ने इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि गृह मंत्री और उनके समर्थकों ने कैराना में शनिवार को घर-घर चुनाव प्रचार के दौरान पर्चे बाँटते हुए और जनसंपर्क करते हुए कोरोना गाइडलाइन्स(Corona Guidelines) का उल्लंघन किया है, जो बहुत निंदनीय है।
समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि चुनाव आयोग(Election Commission) ने प्रचार के लिए डोर-टू डोर कैंपेन की इजाजत तो दे रखी है,  लेकिन जिस दिन कैराना में यह कार्यक्रम चल रहा था, उस दिन तक केवल 5 लोगों को ही इसके लिए अनुमति दी गयी थी। शनिवार शाम में आयोग ने इस तादाद को बढ़ाकर 10 कर दिया था। सपा ने आरोप अमित शाह पर आरोप लगाया की शामली के कैराना कस्बे की तंग गलियों में अमित शाह के डोर-टू डोर कैंपेन के दौरान वहाँ दस से कई गुना अधिक लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी।
इसी को लेकर समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) ने निर्वाचन आयोग को दिए शिकायत पत्र में भारतीय जनता पार्टी(BJP) और अमित शाह(Amit Shah) के खिलाफ जल्द से जल्द, सख्त और समुचित कार्रवाई करने की मांग की है।
आपको बता दें, भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने भी पलटवार करने में ज़रा भी देर न करते हुए समाजवादी पार्टी से योगी सरकार के मंत्री मोहिसिन रजा ने कहा की पहले सपा उस नोटिस का जवाब दे, जिस कार्यक्रम में हजारों लोग उनके दफ्तर पर जमा हुए थे।
योगी सरकार के इस नेता ने आगे समाजवादी पार्टी पर तंज़ कसते हुए कहा की यह सपा की होने वाली हार का ही नतीजा है, जो आगे चलकर EVM पर भी ठीकरा फोड़ सकते है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा नेता पर सवाल उठाने वाले लोग पहले अपने गिरेबान में झाँक कर देख लें।
यह भी पढ़ें 

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button