डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न
Meeting: जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक दौरान सर्व प्रथम जिलाधिकारी द्वारा पूर्व सैनिकों / उनके आश्रितों का अभिनन्दन किया गया उसके बाद पिछली बैठक दिनांकः 22 मई 2025 का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों से प्राप्त आख्या के सम्बन्ध में अवगत कराया तथा आख्या के आधार पर उसकी समीक्षा की गयी ।
– Advertisement –
– Advertisement –
तदुपरान्त बैठक की कार्यवाही शुरु की गयी जिसमें कुल 48 पूर्व सैनिक/ विधवाएं उपस्थित थे।
जिसमें कुल 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जो जमीनी विवाद एवं ओ०आर०ओ०पी० के भुगतान से सम्बन्धित थे।
जिसको जिलाधिकारी द्वारा निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित / आदेशित किया गया है
इसी क्रम में रक्षा मंत्रालय के पत्र एवं निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उ०प्र० लखनउ के निर्देशानुसार जिले में सिविल डिफेन्स कार्पस की स्थापना किये जाने पर चर्चा की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गुन्जन द्विवेदी, विंग कमांडर आलोक सक्सेना, अ०प्रा० जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी, आर डी कुशवाहा, मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० अन्जनी कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी,
सदर विनय कुमार गौरव, वरिष्ठ कोषाधिकारी, संजय कुमार, डीईओ०सूबेदार एस०के० हुडप, एनसीसी बटालियन, पडरौना आदि के अलावा सम्मानित पूर्व सैनिक डाक्टर मेजर एम०के बरनवाल, कैप्टन शमसुद्दीन अंसारी कैप्टन लाल बहादुर त्रिपाठी, कैप्टन दयाशंकर पाण्डेय एवं अन्य पूर्व सैनिक/ विधवाएं उपस्थित थे।
उक्त बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के प्रभाकर नाथ तिवारी, क०सहायक, राजेश कुमार गुप्त, श्रीमती धर्मशीला देवी एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।