Friday, November 7, 2025

नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

Dead body: जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। जंगल सिसवा रेगुलेटर के पास बड़ी नहर में एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ मिला।

शव मुंह के बल फाटक में जमा कूड़े के बीच फंसा था। स्थानीय ग्रामीणों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।

– Advertisement –

– Advertisement –

कुबेरस्थान थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला।

शव पर कोई कपड़े नहीं थे और न ही कोई ऐसा सुराग मिला, जिससे मृतक की पहचान हो सके।

शव पूरी तरह फूला हुआ था, जिसके कारण न तो उम्र का अनुमान लगाया जा सका और न ही पहचान हो पाई।पुलिस ने प्रारंभिक जांच में किसी अप्रिय घटना की आशंका जताई है।

थाना प्रभारी ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने आसपास के थानों को भी इसकी सूचना दी है, ताकि मृतक की पहचान हो सके।थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

Hot this week

Related Articles

Popular Categories