सदस्य राज्य महिला आयोग श्रीमती जनक नंदिनी का 24 जून को
सदस्य उ०प्र० राज्य महिला आयोग श्रीमती जनक नंदिनी जी का जनपद कुशीनगर में दिनांक 24.06.2025-25.06.2025 तक भ्रमण / निरीक्षण / महिला जनसुनवाई एवं सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा बालिका / महिला गृह व आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित है।
सदस्य राज्य महिला आयोग द्वारा जनपद में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से महिला जन सुनवाई कार्यक्रम कसया के तहसील सभागार में आयोजित की जाएगी।
– Advertisement –
– Advertisement –
जिलाधिकारी द्वारा नामित प्रशासनिक अधिकारी,एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ जनपद में महिला उत्पीडन की घटनाओं की समीक्षा / महिला जनसुनवाई / निरीक्षण का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
जिला प्रोवेशन अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि जनसुनवाई पश्चात सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा बालिका/महिला गृह व आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण भी किया जाएगा।