समाजसेवी पवन दूबे ने बहिनी काजल टेलरिंग शॉप एवं प्रशिक्षण केंद्र की कराई स्थापना
बेटियों की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और कदम
Training center::कुशीनगर मे पड़रौना तहसील के अंतर्गत ग्रामसभा खानू छपरा में समाजसेवी एवं शिक्षाविद् पवन दूबे की पहल पर बहिनी काजल टेलरिंग शॉप एवं प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई।
यह केंद्र सिलाई-कढ़ाई में प्रशिक्षित छात्रा काजल साहनी को समर्पित है।
– Advertisement –
– Advertisement –
उद्घाटन समारोह का शुभारंभ पूर्व प्रधान इंद्रजीत द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पवन दूबे ने कहा कि बेटियों की आत्मनिर्भरता एवं उनके आर्थिक सशक्तिकरण के लिए यह पहल की गई है।
उन्होंने कहा कि जब तक महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होंगी, तब तक राष्ट्र का समग्र विकास संभव नहीं है।
उन्होंने समाज से भी अपील की कि महिलाएं अर्थव्यवस्था में भागीदार बनें, इसके लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।
पवन दूबे द्वारा टेलरिंग शॉप के लिए सिलाई मशीन, प्रेस तथा अन्य संबंधित उपकरण भेंट किए गए।
यह केंद्र न सिर्फ काम करेगा, बल्कि महिलाओं को इस कला में प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगा।
इस कार्यक्रम में व्यास साहनी, अमित पाण्डेय, लक्ष्मण, पारस साहनी, नीतीश साहनी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह पहल ग्रामीण क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।