Anashan:सहकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन में धांधली का आरोप,ग्रामीण बैठे धरने पर
Anashan: ( कम्प्यूटर जगत ) कुशीनगर जनपद के रामकोला में सहकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन में अनियमितता को लेकर ग्रामीण ग्राम पंचायत अडरौना के पंचायत भवन पर अनशन पर बैठ गए।
जानकारी के अनुसार विकास खंड रामकोला अंतर्गत ग्राम पंचायत अडरौना में सहकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन हेतु पांचवीं बैठक दिनांक 9 जनवरी 2025 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार हुआ
जिसमें एक समूह के पक्ष में प्रस्ताव हुआ लेकिन ग्रामीण उस समूह के पक्ष में नहीं है
और ब्लॉक प्रशासन एवं ग्राम प्रधान पर मिली भगत से दुकान के चयन में धांधली का आरोप लगाते हुए विगत 10 जनवरी को उप जिलाधिकारी कप्तानगंज से मिल कर शिकायती पत्र दिए।
तथा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सूचना दिया कि अगर ग्राम पंचायत अडरौना के सहकारी सस्ते गल्ले की की दुकान के चयन में हुई धांधली की जांच कर निष्पक्ष तरीके से चुनाव नहीं हुआ तो ग्रामीण अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे।
इस ग्रामीणों का कहना है कि जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित चार समूहों के बीच मतदान करा कर दुकान आवंटन किया जाए जब तक हमारी मांग नहीं पूरी होगी तब तक हमलोग अनशन पर बैठे रहेंगे।
ग्रामीणों के आरोप और उनके द्वारा किए जा रहे धरना एवं अनशन के संबंध में खण्ड विकास अधिकारी रामकोला विजय कुमार सिंह ने बताया कि गांव में धरना एवं अनशन की सूचना नहीं है
ग्रामीणों के विरोध के बाद कोटे के दुकान का चयन प्रक्रिया निरस्त कर के जांच की जारही है।