Thursday, March 13, 2025
HomeUTTAR PRADESHAnganwadi center: आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामग्रियों का वितरण 07 व 08 फरवरी...

Anganwadi center: आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामग्रियों का वितरण 07 व 08 फरवरी को

Anganwadi center: आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामग्रियों का वितरण 07 व 08 फरवरी को

Anganwadi center: कुशीनगर जनपद में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद के अन्तर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रो पर लाभार्थियों को वितरण हेतु सामग्री प्राप्त हो चुकी है

जनपद के माह अक्टूबर 2024 के आपूर्ति आदेशानुसार है। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड विशुनपुरा, दुदही, मोतीचक एवं पडरौना परियोजनाओं के आगंनबाड़ी केन्द्रो से सामग्री का वितरण दिनांक 07 व 08 फरवरी 2025 को किया जायेगा।

उक्त दिवस को संबंधित परियोजना के सी0डी0पी0ओ0 व मुख्य सेविका भ्रमणशील रहेगें और कम से कम 05 केन्द्रो का भ्रमण करेगे।

उन्होने बताया कि 6 माह से 03 वर्ष के बच्चे को गेहॅू दलिया प्रति माह 1 कि0 ग्रा0, फोर्टीफाइड राइस प्रति माह 1 कि0 ग्रा0 व चना दाल प्रति माह 1 कि0 ग्रा0 और खाद्य तेल प्रति माह 455 लीटर।

03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चे को गेहॅू दलिया प्रति माह 500 ग्रा0, फोर्टीफाइड राइस प्रति माह 500 ग्रा0 व चना दाल प्रति माह 500 ग्रा0।

गर्भवती एवं धात्री महिलाएं को गेहॅू दलिया प्रति माह 1.5 कि0 ग्रा0, फोर्टीफाइड राइस प्रति माह 1.5 कि0 ग्रा0 व चना दाल प्रति माह 1.5 कि0 ग्रा0 और खाद्य तेल प्रति माह 455 लीटर।

अति कुपोशित बच्चे को गेहॅू दलिया प्रति माह 1.5 कि0 ग्रा0, फोर्टीफाइड राइस प्रति माह 1.5 कि0 ग्रा0 व चना दाल प्रति माह 1.5 कि0 ग्रा0 और खाद्य तेल प्रति माह 455 लीटर लाभार्थियो को वितरण किया जायेगा।

वितरण दिवस को विकास खण्ड विशुनपुरा, दुदही,मोतीचक, पडरौना , के ग्राम प्रधान/सभासद भी वितरण स्थल पर मौजूद रहेंगे।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा उक्त वितरण तिथि को वितरण किये जाने की सूचना ग्राम प्रधान/सभासद और अन्य जनप्रतिनिधियों को दिया जायेगा।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular