Bauddh bhikshu:बुद्ध स्थली पर पदयात्री थाई 40 बौद्ध भिक्षुओं को थाई मॉनेस्ट्री ने किया भोजनदान
Bauddh bhikshu: जनपद के बुद्ध स्थली कुशीनगर तीर्थाटन पर पदयात्री थाई 40 बौद्ध भिक्षुओं को थाई मॉनेस्ट्री में थाई परम्परा के अनुसार भोजन दान दिया गया।
शनिवार को थाई मॉनेस्ट्री के प्रमुख भंते डॉ पी सोम पोंग के निर्देशन में भंते सोन क्रान और भंते अचान, भंते पी पविन, भंते डॉ कितिफ़ान, भंते पी नालोंग, मिस एडी, मेम ललिदा आदि ने भिक्षुओं के पिंड पात्र में फल, खाद्य आदि दान किया।
इससे पूर्व कुशीनगर तीर्थाटन पर आए भिक्षुओं ने आज सुबह मुख्य महा परिनिर्वाण मंदिर में धम्म पाठ के साथ तथागत बुद्ध का पूजन, अर्चन किया और चीवर चढ़ाया।
थाई भिक्षु फ्रा अचान चमलात के नेतृत्व में 40 बौद्ध भिक्षुओं का दल पैदल गया, राजगीर, नालंदा, वैशाली, केसरिया होते हुए कुशीनगर एक सप्ताह पूर्व आया था। आज
लुंबिनी के लिए निकल गए। इस दौरान थाई मंदिर में अंबिकेश त्रिपाठी, ओमप्रकाश कुशवाहा, विवेक कुमार गोंड, सूरज यादव, गौतम शर्मा आदि सहयोगी मौजूद रहे।