Thursday, March 13, 2025
HomeUTTAR PRADESHBike: सड़क के किनारे लावारिश अवस्था में गिरी पङी प्लेटिना बाइक 

Bike: सड़क के किनारे लावारिश अवस्था में गिरी पङी प्लेटिना बाइक 

Bike: सड़क के किनारे लावारिश अवस्था में गिरी पङी प्लेटिना बाइक

Bike: कुशीनगर जनपद में कप्तानगंज रेलवे जंक्शन के उत्तर रेलवे सड़क के किनारे लावारिश अवस्था में एक प्लेटिना बाइक गिरी पड़ी थी,आरपीएफ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।

शनिवार को कप्तानगंज रेलवे जंक्शन से रेलवे ढाला के तरफ जाने सड़क के किनारे पीपल के पेड़ के सटे एक प्लेटीना यूंपी 57 बीए-4955 नम्बर की गाड़ी लावारिस अवस्था में गिरी पड़ी थी

जिसकी रे.सु.ब. प्रभारी निरीक्षक समय सिंह ने थाने को दी, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर शुरू कर दी है।

इस संबंध में थाना प्रभारी धनवीर सिंह ने बताया कि गाड़ी कब्जे में ले ली गई है तथा तहकीकात की जा रही है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular