बरहज देवरिया:- विश्व हिंदू युवा सेना के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित विनय मिश्र(Pandit Vinay Mishra) का जन्म दिन आनंत पीठ आश्रम में शुक्रवार को सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया।
इस अवसर पर प्रबुद्ध जनों ने माल्यार्पण किया और साथ ही मिठाई खिलाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ भी दी।
अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर मिश्र ने कहा कि “सनातन धर्म एवं संस्कृति के लिए विश्व हिंदू युवा सेना सदैव तत्पर रहती है।” उन्होंने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि “जो राम को लाए हैं हम उन्हें लाएंगे रेस में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई हैं विभिन्न राजनीतिक दल अपनी-अपनी गोटियां बिछाने में लगी हुई हैं ऐसे में देश का हिंदू जाग उठा है। एक बार फिर उत्तर प्रदेश में जो राम को लाए हैं उनकी सरकार बनाने के लिए विश्व हिंदू युवा सेना कटिबद्ध है।”
उन्होंने आश्वस्त होते हुए कहा एक बार फिर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की बहुमत की सरकार बनेगी जिसमें पूरे हिंदू जनमानस का सहयोग मिलेगा।
इस दौरान वहाँ पर कैलाश शर्मा, शुभम निषाद, सुनील गुप्ता अनमोल मिश्र , अवधेश कुमार सीपी शुक्ला यस पी पाण्डेय, राम लखन निषाद, पवन पाण्डेय , संजय कुमार मौजूद रहे।