Friday, January 10, 2025
HomeUTTAR PRADESHBonfire:कड़ाके की ठंड में राहगीर ठिठुरने पर विवश,अलाव जलाकर ले रहे हैं...

Bonfire:कड़ाके की ठंड में राहगीर ठिठुरने पर विवश,अलाव जलाकर ले रहे हैं सहारा 

Bonfire:कड़ाके की ठंड में राहगीर ठिठुरने पर विवश,अलाव जलाकर ले रहे हैं सहारा

Bonfire: ज़नपद के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र अन्तर्गत जनवरी महीने में मंगलवार और बुधवार दो दिन सुबह से देर शाम तक आसमान में बादल छाने के कारण पारा लगातार गिर रहा है।

दोपहर बाद हल्की धूप भी नही निकली लोगों को सर्द हवाओं से थोड़ी सी राहत भी नही मिली और कड़ाके की ठंड से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है

कई जगह चौराहे टायर बार कर लोग अलावा जल रहे हैं। किसी तरह से ठंडक से बचने के लिए लोग अपना जीवन बचा रहे हैं

पर ट्रेन व बस की यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधाओं के अभाव में ठिदुरने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

इधर-उधर यात्रियों की सर्द भरी मौसम में कड़ाके की ठंड में राहगीर ठिठुरने को विवश होना पड़ बताते चलें कि नौरंगिया चौराहे पर अलावा जलाकर लोग अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

कही रोडवेज बस स्टेशन पर नहीं कोई इंतजाम दिखाई पड़ रहा है और नहीं धूप इस सर्द हवाओं के बीच बेंच पर बैठ ट्रेन का इंतजार करने को यात्री मजबूर व काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा

इस जनवरी के महीने में लगातार सर्दी पड़ने के कारण पारा लुढ़कता हुआ नजर आया इससे बस स्टेशन से लेकर रेलवे स्टेशन व गांव के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इस तरह सभी अस्त व्यस्त है।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular