Camp: उ० प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
Camp: उ० प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कुशीनगर द्वारा खादी और ग्रामोद्योग विकास एवं सतत स्वरोजगार नीति योजनान्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना जनपद कुशीनगर के परिसर में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पड़रौना विनय जायसवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में पंकज पाण्डेय, मंत्री खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान सपहां फाजिलनगर, शिव शंकर, अपर आयुक्त जिला उद्योग केन्द्र व राकेश मणि त्रिपाठी इलेक्ट्रानिक मैकेनिकल, पारस नाथ प्रसाद, कार्यादेशक, आई०टी०आई० पडरौना आदि उपस्थित रहे।
आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में संस्थान के लगभग 100 भिन्न-2 ट्रेडो के प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे, ए०के० पाल परिक्षेत्रीय/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कुशीनगर द्वारा सर्व प्रथम गांधी जी के प्रतिमा पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि से माल्यार्पण कराते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया
साथ ही अपने सम्बोधन में खादी वस्त्र नहीं विचार है पर संक्षिप्त परिचय देते हुए उसके उपयोग तथा स्वरोजगार हेतु विभाग के माध्यम से संचालित रोजगार परक योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
विशिष्ट अतिथि पंकज पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में खादी से निर्मित कपडों के फायदे एवं यह उद्योग की स्थापित कर कैसे आत्मनिर्भर बना जा सकता है विस्तार से बताया।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में बेरोजगार जैसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न विभागों / संस्थानों के माध्यम से संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का जिक करते हुए बताया गया कि कोई कार्य छोटा नहीं होता है
उसे करने के लिए दृढ संकल्प होना होता है साथ ही खादी से निर्मित वस्त्रों को अपने जीवन में उपयोग करने एवं इस कला से जुडने हेतु प्रेरित करते हुए अपनी हुनर / कौशल के अनुसार स्थानीय तौर पर अपना उद्यम केसै स्थापित किया जा सकता है के बारे में विस्तार से बताया,
इसके साथ ही उपस्थित अन्य अतिथि गण द्वारा बारी-2 खादी की उपयोगिता एवं स्वरोजगार हेतु अपना-अपना मन्तब्य प्रकट किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में खादी आधारित एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया तथा खादी बस्त्रों का प्रदर्शन भी किया गया
जिसे प्रशिक्षण ले रहे छात्रों एवं छात्राओं तथा मंचाशीन अतिथियों द्वारा भी कोतुहल के साथ जानकारी प्राप्त की गयीं।
अन्त में कार्यक्रम में सभी को धन्यबाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया सन्दर्भित जागरूकता कार्यक्रम में के०एम०पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी,अजीत कुमार सिहं आदि उपस्थित रहे।