Saturday, July 12, 2025

CEL स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम योगी ने ग्रीन डाटा सेंटर का किया भूमि पूजन

CEL स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम योगी ने ग्रीन डाटा सेंटर का किया भूमि पूजन

Foundation stone:उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (CEL) के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर एक अत्याधुनिक ग्रीन डाटा सेंटर का शिलान्यास किया गया।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास समारोह को संपन्न किया।

– Advertisement –

– Advertisement –

यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

साहिबाबाद के औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

CEL, जो एक मिनी रत्न केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम है, ने अपनी 50 वर्षों की यात्रा में तकनीकी आत्मनिर्भरता और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को मजबूती प्रदान की है।

इस ग्रीन डाटा सेंटर की स्थापना CEL और ESDS सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन लिमिटेड के सहयोग से की जा रही है, जिसकी कुल क्षमता 30 मेगावाट होगी।

यह डाटा सेंटर डिजिटल इंडिया और ग्रीन इंडिया के लक्ष्यों को ध्यान में रखकर सस्टेनेबल डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में योगदान देगा।

सीएम ने कहा 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में ‘नया भारत’ अपनी विकास यात्रा को बिना रुके, बिना डिगे और बिना झुके आगे बढ़ा रहा है।

यह ग्रीन डाटा सेंटर उत्तर प्रदेश को भारत का ‘डिजिटल ग्रोथ इंजन’ बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने CEL की उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसे तकनीकी नवाचार और रोजगार सृजन का एक मजबूत आधार बताया।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह परियोजना न केवल क्षेत्र में तकनीकी उन्नति को बढ़ावा देगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी।

उन्होंने CEL को ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने में एक महत्वपूर्ण भागीदार बताया और इसकी भविष्य की योजनाओं की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान CEL प्रबंधन ने अपनी भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत किया, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देना, रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी उपकरणों का निर्माण और ग्रीन एनर्जी समाधानों पर विशेष जोर देना शामिल है।

इस डाटा सेंटर को एक सुरक्षित और अत्याधुनिक डिजिटल लॉकर के रूप में डिजाइन किया गया है, जो औद्योगिक क्षेत्र की अन्य कंपनियों को भी अपनी सेवाएं प्रदान करेगा।

कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिसमें 1400 पुलिसकर्मियों की तैनाती और सीसीटीवी निगरानी शामिल थी।

जिला प्रशासन और पुलिस ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए व्यापक तैयारियां की थीं।

यह ग्रीन डाटा सेंटर परियोजना उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और तकनीकी विकास में एक नया अध्याय जोड़ेगी, साथ ही क्षेत्र में नवाचार और रोजगार सृजन को बढ़ावा देगी।

सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस पहल को ‘विकसित भारत’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और CEL को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

 

Hot this week

इस वर्ष हरेला पर्व पर उत्तराखंड पौधरोपण पर रिकॉर्ड बनाने जा रहा है।

इस वर्ष हरेला पर्व पर उत्तराखंड पौधरोपण पर रिकॉर्ड...

धामी सरकार का “नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प” होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार...

मुख्यमंत्री धामी ने जनसमस्याओं पर की फरियादियों से बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने, मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र...

Related Articles

Popular Categories