Thursday, July 10, 2025

Celebration: जिस देश में महिला का विकास होगा वह निश्चित रूप से वह देश आगे बढ़ेगा : प्रो0 पूनम टण्डन

Celebration: जिस देश में महिला का विकास होगा वह निश्चित रूप से वह देश आगे बढ़ेगा : प्रो0 पूनम टण्डन

Celebration: कुशीनगर में स्थानीय उपनगर के किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

इस दौरान वार्षिक क्रीडा, सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रो0 पूनम टंडन रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद शशांक मणि त्रिपाठी व पूर्व विधायक पंडित नंदकिशोर मिश्रा तथा संचालन अजय कुमार राय ने किया।

शनिवार को नगर पंचायत सेवरही के किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 50 वर्ष पूरे होने पर परिसर में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 पूनम टंडन ने समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय से लगभग 350 महाविद्यालय सम्बद्ध है।

जिनमे लगभग 2लाख 62 हजार छात्र-छात्राएं अध्यनरत है। उनमें बड़ी संख्या छात्राओं की है।

उन्होंने कहा कि जिस देश में महिला का विकास होगा वह निश्चित रूप से वह देश आगे बढ़ेगा।

कुलपति महोदया ने महाविद्यालय परिवार द्वारा बीएससी एवं बीकॉम की पढ़ाई हेतु आग्रह किए जाने पर उन्होंने अस्वस्थ किया कि महाविद्यालय आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें यथासंभव सहयोग मिलेगा।

उन्होंने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दिया।

समारोह के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ असीम कुमार ने कहा कि आज की बेटियां एवं बहुएं किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं।

इस दौरान पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्र ने कहा कि महाविद्यालय संघर्षों की देन है।

इसे इसका हक मिल जाए की अति महत्वपूर्ण है। क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को आवश्यक विषयों के लिए सुदूर क्षेत्रों में जाने की आवश्यकता न पड़े इसके लिए जरूरी विषयों के पठन पाठन की व्यवस्था हो तो बेहतर होगा।

समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा जहां पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया वही वार्षिक क्रीडा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर उन्हें सम्मानित किया गया।

इस दौरान महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र राय व प्रबंधक अनूप राय ने समारोह में आए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया।

उक्त अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री घनश्याम शाही, पूर्व प्राचार्य डॉक्टर वेद प्रकाश पांडेय, ब्लॉक प्रमुख तमकुही वशिष्ठ राय,

नपं तमकुही अध्यक्ष जेपी गुप्ता नगर पंचायत अध्यक्ष सेवरही श्रीमती सोनिया त्रिभुवन जायसवाल,

चेयरमैन प्रतिनिधि त्रिभुवन जायसवाल, प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव डॉ सौरभ पाल, सुनील कुमार मिश्र आदि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

 

 

Hot this week

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी – चेयरमैन 

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी – चेयरमैनकुशीनगर: पर्यावरण...

शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम

जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में शहरी...

Related Articles

Popular Categories