Celebration of victory: जीत के जश्न में डूबा पूरा देश: विनय जायसवाल नपाध्यक्ष पड़रौना
Celebration of victory: चैंपियन ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड को हराकर विश्व विजेता बनने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने पटाखों और आतिशबाजियों के बीच मिठाई बाँटकर सभी को शुभकामनाएं दी।
बता दें कि लीग मैच के सभी मैच जीतकर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।
विजेता बनने के साथ ही भारतीय टीम सबसे ज्यादा बार चैंपियन ट्रॉफी जीतने वाली विश्व की पहली टीम बन चुकी है।
उन्होने कहा कि फाइनल मैच में रनों के अम्बार खड़ा करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के कुशल नेतृत्व और साथी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने भारतीय टीम को यह गौरव दिलाया।
टीम के सभी खिलाड़ियों सहित सभी देशवासियों को बधाई भी दिया।
इस दौरान उनके साथ प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल के अलावा सोनु शर्मा विजय साह निखिल साह संदीप गुप्ता सुनील चौरसिया करण विनायक शर्मा केदार मद्धेशिया मुरारी कुशवाहा रामु साह बबलू शर्मा रवि खेतान सोनु कुमार रौनक गुप्ता मंथन सिंह धीरज शर्मा आलोक शर्मा पिंटू साह सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : अनिल कुमार सिंह