Chaupal: उप जिलाधिकारी ने गांव मे चौपाल लगाकर फार्मर रजिस्ट्री हेतु किसानों को किया जागरूक
Chaupal: कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज तहसील क्षेत्र मे गांव चंदरपुर में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें एसडीएम विकास चंद्र कृषि विभाग से संबंधित अधिकारी व लेखपाल मार्कण्डेय गुप्ता आदि मौजूद रहे।
अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ आयोजित गोष्ठी में कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी।
साथ ही फार्मर रजिस्ट्री के बारे में उन्हें विस्तार से बताया एसडीएम ने कहा कि सरकार अब किसानों को सीधा लाभ देगी। इसके लिए किसान की फार्मर रजिस्ट्री जरूरी है।
देर रात तक फार्मर रजिस्ट्री के आवेदन किए जा रहे हैं। मंगलवार को तहसील क्षेत्र के कई गांवों में चौपाल का आयोजन किया गया।
गांव- गांव में एसडीएम द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया एसडीएम ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत किसानों की खतौनियों में अंश निधाऀरण एवं आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा।
कहा कि सभी किसान फार्मर रजिस्ट्रेशन अवश्य समयावधि में करावें, अन्यथा फार्मर रजिस्ट्रेशन के अभाव में पीएम सम्मान निधि के लाभ सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हो जाएंगे।
उन्होंने मौके पर मौजूद लेखपालों से अंश निधाऀरण में प्रगति कम होने पर तेजी लाने का निर्देश भी दिया