Sunday, January 12, 2025
HomeUTTAR PRADESHChoupal: विधायक ने चौपाल लगाकर जनता के समस्याओं को सुना व मौके...

Choupal: विधायक ने चौपाल लगाकर जनता के समस्याओं को सुना व मौके पर निदान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

Choupal: विधायक ने चौपाल लगाकर जनता के समस्याओं को सुना व मौके पर निदान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

केन्द्र व प्रदेश सरकार ने सभी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को देने का किया काम : विधायक

Choupal: (कम्प्यूटर जगत ) ज़नपद के विधानसभा क्षेत्र खड्डा अन्तर्गत के ग्राम सभा कटाई भरपुरवा में क्षेत्रीय विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने चौपाल लगाकर जनता के समस्याओं को सुना व मौके पर निदान के लिए शीर्ष अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

साथ ही विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने ग्राम वासियों से उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने सभी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को देने का काम किया है।

आज आपकी सरकार में मुफ्त राशन, रसोई गैस, शौचालय, आवास, मुफ्त इलाज, बिजली इत्यादि योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी को मिल रहा हैं।

यह सब आप सभी के आशीर्वाद से संभव हुआ है। चौपाल कार्यक्रम में विधायक विवेकानन्द पाण्डेय व तहसीलदार खड्डा महेश कुमार ने ग्रामवासियों के बीच 150 कंबल का वितरण किया।

इस दौरान ग्राम प्रधान नर्वेदेश्वर चौरसिया, जयप्रकाश गुप्ता, पौहारी तिवारी, अशोक गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular