Saturday, February 15, 2025
HomeUTTAR PRADESHControversy: शव को जलाने और दफनाने को लेकर दो पक्षो के बीच...

Controversy: शव को जलाने और दफनाने को लेकर दो पक्षो के बीच विवाद 

Controversy: शव को जलाने और दफनाने को लेकर दो पक्षो के बीच विवाद

Controversy: ( कम्प्यूटर जगत ) कुशीनगर जनपद के नेबुआ-नौरंगिया थानाक्षेत्र के विजयपुर गांव में नट समुदाय के वृद्धा की मौत पर शव को जलाने और दफनाने को लेकर दो पक्षो के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी।

एक पक्ष का कहना है कि लाभ जब अनुसूचित का तो शव को जलाया जाए वही दूसरे पक्ष का कहना है कि पूर्वजों के जमाने से शव को दफनाया जा रहा है इसको भी दफनाया जाएगा।मौके पर पहुंचकर प्रशासन के हस्तक्षेप से शव को दफन करवा दिया गया।

नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के किशनपुर विजयपुर गांव निवासी 75 वर्षीय नवकी पत्नी बुनेला जो फालिज रोग से पीड़ित थी, उनकी मौत घर पर ही गुरुवार को 4बजे के करीब हो गयी।

परिजनों के रिश्तेदारी में जाने के वजह से शव का अंतिम संस्कार उनके आने पर ही करने का इंतजार करने लगे।

परिजनों के आ जाने पर शुक्रवार की सुबह शव को दफनाने की तैयारी में लगे थे कि तभी अनुसूचित समाज के कुछ लोगो मे आकर उसके दफन कराने पर विरोध करने लगे, उनका कहना है कि नट समुदाय जब हिन्दू धर्म अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र पर जब लाभ ले रहा है

और इन्होंने जब हिन्दू धर्म अपना लिया है तथा इनका प्रमाण पत्र भी अनुसूचित जाति का जारी हुवा है तो लाश को जलाया जाये, परन्तु नट समुदाय का कहना है कि हमारे पूर्वज लाश को दफनाते आये है तो हम भी इस लाश को दफ़नाएँगे, इसी बात को लेकर दोनों पक्षो के बीच तनाव की स्थिति आ गयी।

गांव के पंचायत भवन के पास ही दोनों पक्षो के लोग अपने अपने मांगो को लेकर प्रदर्शन करने लगे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हेमन्त शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को भांपते हुए डायल 112 सहित स्थानीय थाने को सूचना दिया। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालते हुवे लाश को दफन करवा दिया।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular