Uttar Pradesh

यूपी चुनाव के लिए ड्यूटी पर आए सीआरपीएफ़ जवान ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या

लखनऊ:  यूपी चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में चुनाव ड्यूटी में आए CRPF के एक जवान ने ड्यूटी की रायफल से ही अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जहाँ उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनते और CRPF जवान को लहूलुहान देखकर अन्य जवानों और अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुँची चकिया कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

आपको बता दें, CRPF की अल्फा 08 उड़ीसा बटालियन की कंपनी चकिया कोतवाली के शिकारगंज स्थित SRBS स्कूल में रुकी है। इस कंपनी पर विधानसभा चुनाव को कराने का जिम्मा है। इसी कंपनी के साथ CRPF में तैनात केरल प्रान्त के कुन्नूर जिले के 38 साल के विपिन दास भी आए थे। भोजन करने के बाद सभी जवान बैरक में सो ही रहे थे कि इसी बीच अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर लोग सन्न रह गए और वहाँ अफरा-तफरी मच गयी।

सूत्रो के मुताबिक जब तक अन्य जवान विपिन दास तक पहुंचे तब तक उन्होने खुद को गोली मार ली थी। जब अन्य जवान, विपिन दास के पास पहुँचे तो उनके सिर से काफी खून निकल रहा था और उनकी इंसास राइफल और एक खाली बुलेट बगल में गिरी हुई थी। जिसके बाद अन्य अफसरों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया है।

हालांकि, पूछताछ में इस घटना को लेकर CRPF के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। एक CRPF जवान के द्वारा खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने से सभी हैरान है। वहीं, पुलिस प्रसाशन इस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है।

यह भी पढ़ें

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button