Wednesday, January 22, 2025
HomeUTTAR PRADESHdeath anniversary:बढ़ती ठंड में गरीब व असहायों के बीच कंबल वितरण कर...

death anniversary:बढ़ती ठंड में गरीब व असहायों के बीच कंबल वितरण कर मनाया गया पुण्यतिथि

death anniversary:बढ़ती ठंड में गरीब व असहायों के बीच कंबल वितरण कर मनाया गया पुण्यतिथि

death anniversary: ( कम्प्यूटर जगत ) कुशीनगर जनपद के सेवरही में बढ़ती ठंड में गरीब व असहाय लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए अपने पूर्वज अथवा परिजन की पूण्यतिथि के अवसर पर मृत आत्मा की शांति के लिए कंबल वितरण किया जाना पूण्य का कार्य है।

इससे जहां स्वंय की आत्मा को संतुष्टि मिलती है वही ईश्वर इस सतकर्म के बदले मृत आत्मा के भी कर्मो में पूण्य समायोजित करता है।

उक्त बातें सेवरही के बन्ती नगर में संचालित श्रीमति इन्दु देवी महिला महावि़द्यालय के संस्थापक सूर्य नारायण वर्मा ने आवासीय परिसर में स्वर्गीय श्रीमति इन्दु देवी के चतुर्थ पूण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजली सभा व कम्बल वितरण समारोह में उपस्थित लोगों से वार्ता के दौरान कही।

उन्होने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, जरूरतमंदों की सेवा करना पूण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि असहायों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य है।

मानव सेवा से बढ़कर कोई और काम नहीं है। कम्बल पाकर जरूरत मन्दो के चेहरे खुशी से खिल गए। वही नारायण मल्टी हॉस्पिटल के संरक्षक व कार्यक्रम के आयोजक सूर्य नारायण वर्मा ने पूण्यतिथि के अवसर पर

आगन्तुक अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि पुण्य आत्मा के स्मरण में गरीबों एवं असहायों को यथासम्भव राहत पहुँचाने से बड़ा पूण्य कर्म और कोई नहीं हो सकता। कम्बल का वितरण करना स्वयं को सुखद अनुभूति का एहसास करा रहा है।

महाविद्यालय के संस्थापक श्री वर्मा ने कहा कि हर वर्ष की भांति गरीबों एवं असहाय लोगों की सेवा करना मेरी प्राथिमिकता है। प्रधानाचार्य डॉ सुनील वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्य से समाज को नई दिशा मिलती है

और सक्षम व संपन्न वर्ग के लोग इस प्रकार के कार्यक्रम को लेकर सजग हो जाते है। इंजी. नितेश कुमार वर्मा कहा कि इस ठण्ड मे निर्धन की सेवा करना पहली प्राथमिता है।

हर वर्ष पुण्य तिथि पर इन्दु देवी की स्मृति पर तन मन धन से सेवा हो यही हार्दिक इच्छा है।

इस दौरान आगन्तुक अतिथियों द्वारा स्वर्गीय श्रीमती इन्दु देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली दिया वही सैकड़ों की संख्या में उपस्थित गरीब व असहाय लोगों के बीच कम्बल व चावल का वितरण किया गया।

उक्त अवसर पर मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सुनील कुमार वर्मा, इन्जि0 नितेश कुमार, डा0 अभिषेक कुमार, डा0 अन्नु सोनी, गणेश जायसवाल, सुरेन्द्र कुशवाहा,

विनोद कुमार अटेवा, संजय शर्मा, हरी लाल, ओम प्रकाश वर्मा, अनिल तिवारी आदि सैकड़ो महिलाये एवम गरीब असहाय बृद्ध लोग उपस्थित हो पूण्यतिथि पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली दिया।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular