Demolition: मदनी मस्जिद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद मौके पर पहुंचे विपक्षी दल के नेता
Demolition: कुशीनगर जनपद के हाटा नगर पालिका के मदनी मस्जिद के एक हिस्से के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद विपक्ष के नेताओं ने मौके का दौरा किया और निंदा किया।
सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह दोपहर में मस्जिद पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया जहां नगर के अन्य लोग भी मौजूद रहे उन्होंने इस कार्रवाई को गलत बताया और कहा कि सरकार की यह कार्रवाई उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि हाटा में जनता की सहनशक्ति रही कि सांप्रदायिक सौहार्द नहीं बिगड़ा।
इस दौरान सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद इलियास अंसारी, एवं युवा सपा नेता रणविजय सिंह भी मौजूद रहे।
वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी मस्जिद पर पहुंच कर देखा और कहा कि यह तानाशाही है।
नेताओं ने मस्जिद पक्ष के लोगों से मिलकर उनकी बातों को सुना। रविवार को प्रशासन ने मदनी मस्जिद के एक हिस्से को बुलडोजर से ढहा दिया ।
प्रशासन का कहना है कि उक्त भूमि पर अवैध निर्माण किया गया है।इस दौरान भारी संख्या में पुलिस तैनात रही।
सोमवार को नगर में चहल पहल रही दुकाने सामान्य रूप से खुली रहीं। नगर में पुलिस की रूटीन गश्त देखी गई।