Development issue : कुशीनगर विधायक पी.एन पाठक ने विधानसभा मे उठाया विकास का मुद्दा
Development issue : शुक्रवार को लखनऊ विधानसभा में कुशीनगर विधायक पी.एन पाठक ने कुशीनगर के विकास के मुद्दों को उठाया।
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को कुशीनगर विधायक पी.एन पाठक ने विधानसभा के दौरान उन्होंने कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के विकास का मुद्दा उठाया और बजट का सराहना किया।
कुशीनगर विधायक पी.एन पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित करता हुं ।
यह बजट उत्तर प्रदेश के चौतरफा आर्थिक विकास का आईना है। यूपी का बजट समाज के सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुत किया गया है।
यह बजट गरीब परिवार के सर्वांगीण विकास के साथ मध्यम वर्ग के लोगों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।सरकार बिना भेदभाव के सर्वांगीण विकास कर रही है।
यह बजट गरीब, अन्नदाता किसान, युवा और महिला उत्थान को समर्पित है।बजट में उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना निहित है।
यह बजट जनहित में है। प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स, सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक पेंशन, गरीब, युवा, किसान,
महिला धार्मिक पर्यटन और महिलाओं के उत्थान पर विशेष ध्यान दिया गया है। बजट में छात्राओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
कुशीनगर कृषि विश्वविद्यालय के लिए सौ करोड़ रुपए इस बजट में रखा गया है।
आगे कुशीनगर विधायक पी.एन पाठक ने कुशीनगर के विकास का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कुशीनगर भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली है।
जहां देश विदेश से श्रद्धालु व पर्यटक आते है।कुशीनगर में ऑडिटोरियम और सर्किट हाउस बनाने को लेकर व कुशीनगर अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थली होने के नाते
पर्यटकों व विधानसभावासियों को सहूलियत के लिए रिंग रोड बनाने सहित कुबेरस्थान को नगरपंचायत की बनाने की मांग किया। जिसमें जल्द मांग पूरा करने का आश्वासन मिला है।