Monday, January 13, 2025
HomeUTTAR PRADESHElectricity: 161 विद्युत उपभोक्ताओं की कटी बिजली,लाभ उठाने की अपील

Electricity: 161 विद्युत उपभोक्ताओं की कटी बिजली,लाभ उठाने की अपील

Electricity: 161 विद्युत उपभोक्ताओं की कटी बिजली,लाभ उठाने की अपील

Electricity: (कम्प्यूटर जगत ) विद्युतकर्मियों द्वारा गाँवों में कैम्प लगाकर जहाँ बकाया विद्युत बिल जमा कराया जा रहा है वहीं बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटकर उनसे विभाग द्वारा घोषित लाभ उठाने का आग्रह भी किया जा रहा है।

शनिवार को विद्युत उपकेन्द्र फाजिलनगर के जोकवा फीडर के अन्तर्गत आने वाले ग्रामसभा महासोन में कर्मियों द्वारा सघन जाँच के बाद बड़ी संख्या में बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया।

इस दौरान मौके पर मौजूद जेई ने बताया कि 31जनवरी के बाद अधिभार छूट का लाभ समाप्त हो जायेगा।

शनिवार को महासोंन गाँव में आयोजित कैम्प में पहुँचे विद्युतकर्मी संजय यादव,राजन चौधरी,असगर अली व अनिल यादव ने सर्वप्रथम पूरे गाँव में घूमकर लाउडस्पीकर से प्रचार करते हुए बताया कि बकायेदार उपभोक्ताओं के लिये उत्तर प्रदेश विद्युत कार्पोरेशन आपकी सुविधा के लिये एकमुश्त समाधान योजना लेकर आया है

जिसमें मूल बकाया पर लगे ब्याज पर भी साठ प्रतिशत छूट का प्राविधान है।ऐसे में बकायेदार इस योजना का लाभ उथायें।जो उपभोक्ता बाद में बिल जमा करना चाहते हैं

वे अपने गाँव में लगे कैम्प या उपकेन्द्र पर आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जिससे 31 दिसम्बर के बाद भी उनको लाभ मिल सके।

उन्होंने बताया कि यह योजना घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही वाणिज्यिक,निजी संसाधन, निजी नलकूप तथा अन्य कारखानों के उपभोक्ताओं के लिये भी है।

इस दौरान जहाँ 161 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया।वहीं 38 उपभोक्ताओं ने बकाया बिल को जमा करने हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा किया।

इस सम्बन्ध में जेई अरुण कुमार ने बताया कि बकाया बिल जमा करने वाले का कनेक्शन तत्काल जोड़ दिया जायेगा।

उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल में कोई गड़बड़ी है।वह कार्यालय पर आकर मिलें उसे तत्काल दुरुस्त करा दिया जायेगा।

और बिजली का बिल देखकर मूर्छित हुयी चानमती 

महासोन गाँव निवासिनी चानमती पत्नी इन्दल प्रसाद ने अनुसूचित जाति योजना अन्तर्गत फरवरी 2019 में फ्री घरेलू घरेलू कनेक्शन लिया था

लेकिन अभी तक बिजली बिल जमा नहीं किया था।शुक्रवार को जब उसको बिजली बिल जमा करने के लिये दिसम्बर 2024 की पर्ची मिली तो उनका करीब पाँच वर्ष का बकाया दो लाख चौरासी हजार का पर्ची मिला जिसे देखकर वह मूर्छित हो गयी।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular