Thursday, March 13, 2025
HomeUTTAR PRADESHElephant: अपने खेत में रखवाली कर रहे किसान को जंगली हाथी ने...

Elephant: अपने खेत में रखवाली कर रहे किसान को जंगली हाथी ने पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट,ग्रामीणों में दहशत का महौल 

Elephant: अपने खेत में रखवाली कर रहे किसान को जंगली हाथी ने पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट,ग्रामीणों में दहशत का महौल

Elephant: उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में सोमवार की  देर रात खेत की रखवाली कर रहे एक किसान पर हाथी ने धावा बोल दिया ।

और हाथी (Elephant) ने किसान को पटक-पटक कर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।

खेत की रखवाली करने गया था किसान

सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम बर्दिया जंगल के निकट बसा हुआ है। गांव निवासी किसान बृजलाल (75) सोमवार रात को खेत की रखवाली के लिए गया था।

किसान पेड़ से लगे मचान पर बैठा था। जंगली और पालतू जानवरों से वह फसल की सुरक्षा कर रहा था। इसी दौरान रात ढाई से तीन बजे के मध्य एक हाथी आ गया।

उसने इंसान की गंध महसूस करते हुए पेड़ को उखाड़ दिया। किसान के नीचे गिरते ही हाथी (Elephant) ने पटक-पटक कर मार डाला। जिससे किसान की मौत हो गई।

मंगलवार सुबह किसान के घर न आने पर लोगों ने तलाश शुरू की तो पेड़ गिरा देखा। हाथी के पदचिन्ह बने मिले। इसकी जानकारी रेंज कार्यालय में दी गई।

वन क्षेत्राधिकारी आशीष गौड़ मौके पर पहुंचे। उन्होंने हाथी के हमले की पुष्टि करते हुए डीएफओ को घटना से अवगत कराया।

पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया

किसान पेड़ के मचान पर बैठा फसल की रखवाली कर रहा था। आधी रात को हाथी (Elephant) ने पहले पेड़ उखाड़ फेंका। इसके बाद जमीन पर किसान के गिरते ही रौंद डाला।

कई बार मना करने के बाद भी लोग रात में जंगल के निकट जा रहे हैं। जिससे जान गंवानी पड़ रही है.

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular