Employment fair: सरस्वती महाविद्यालय परिसर में रोजगार मेला का किया गया आयोजन
Employment fair: ज़नपद के तहसील क्षेत्र खड्डा अन्तर्गत के ग्राम पंचायत नौरंगिया स्थित सरस्वती महाविद्यालय परिसर में सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे के नेतृत्व में प्रतिष्ठित फाइनेंस एन्ड बैंकिंग कंपनी मुथूट माइक्रोफिन के सौजन्य से रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
जिसमे 240 युवाओं ने ब्रांच मैनेजर, क्रेडिट ब्रांच मैनेजर, फील्ड ऑफिसर, कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव, एकाउंटेंट आदि विभिन्न पदों हेतु आवेदन किया। इंटरव्यू के आधार पर 94 युवाओं का चयन हुआ।
उक्त रोजगार मेला में उपस्थित मुथूट माइक्रोफिन के असिस्टेन्ट मैनेजर संगम सिंह ने बताया कि इस भर्ती अभियान में चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के उपरांत गृह जनपद या निकटवर्ती अन्य जनपद में ही नियुक्ति मिल जाएगी।
लगनशील एवं परिश्रमी युवा इन अवसरों का लाभ उठाकर आगे बढ़ेंगे और प्रोन्नत होंगे।
इस अवसर पर सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे ने कहा कि वास्तविक रूप से विकास रोजगार एवं समृद्ध जीवन शैली से ही हो सकता है।
युवाओं को चुनौतियों से नहीं डरना चाहिए। तत्परता सीखने की ललक और परिश्रम से युवा न केवल कैरियर में आगे बढ़ सकते हैं बल्कि राष्ट्र की उन्नति में योगदान भी दे सकते हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु चलाए जा रहे महाभर्ती अभियान के अगले चरण में अगले माह सरस्वती देवी पी जी कॉलेज खड्डा बाजार कुशीनगर में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।
क्रमशः यह अभियान चलता रहेगा। इसी कड़ी में श्री दूबे के द्वारा सभी अभ्यर्थियों हेतु जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।
उक्त आयोजन में प्रमुख रूप से अविनाश कुमार, महेंद्र यादव, संदीप मिश्र, अब्दुल्लाह, आलोक तिवारी, मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे।