Thursday, July 10, 2025

Equipment:पुलिस बीट मोटरसाइकिल कर्मियों को मिले हेलमेट,वाटर बॉटल और फ्लोरोसेंट जैकेट,SP ने दिखाई हरी झंडी

Equipment:पुलिस बीट मोटरसाइकिल कर्मियों को मिले हेलमेट,वाटर बॉटल और फ्लोरोसेंट जैकेट,SP ने दिखाई हरी झंडी

Equipment: कुशीनगर पुलिस लाइन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने जनपद के सभी थानों के “पुलिस बीट मोटरसाइकिल वाहनों” पर तैनात पुलिस कर्मियों को उनकी सुरक्षा और कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक उपकरण वितरित किए।

इस दौरान 48 वाहनों पर सवार 96 पुलिसकर्मियों को हेलमेट, वाटर बॉटल और फ्लोरोसेंट जैकेट प्रदान किए गए।पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि “पुलिस बीट मोटरसाइकिल वाहन” कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

ये वाहन दिन-रात अपने बीट क्षेत्रों में भ्रमण कर सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हैं, जिससे अपराध नियंत्रण और जनता में सुरक्षा की भावना को बल मिलता है।

उन्होंने बताया कि ये वाहन ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने, सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन में भी सहायक हैं।एसपी ने यह भी रेखांकित किया कि पुलिस बीट मोटरसाइकिल वाहन सम्मन, वारंट तामिला और प्रार्थना पत्रों के निस्तारण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी लाते हैं।

इनकी गतिशीलता और त्वरित पहुंच से पुलिस समयबद्ध कार्यवाही कर जनता की शिकायतों का समाधान कर पाती है।वितरण कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस बीट मोटरसाइकिल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।

कुशीनगर पुलिस ने जनता की सेवा, सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।इस कार्यक्रम को स्मार्ट पुलिसिंग और जन-उन्मुख पुलिस व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है।

 

Hot this week

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी – चेयरमैन 

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी – चेयरमैनकुशीनगर: पर्यावरण...

शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम

जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में शहरी...

Related Articles

Popular Categories