Friday, March 14, 2025
HomeUTTAR PRADESHEquipment:दिव्यांगजनों को समाज में उचित हिस्सेदारी देना सरकार की प्राथमिकता:विधायक 

Equipment:दिव्यांगजनों को समाज में उचित हिस्सेदारी देना सरकार की प्राथमिकता:विधायक 

Equipment:दिव्यांगजनों को समाज में उचित हिस्सेदारी देना सरकार की प्राथमिकता:विधायक

Equipment: कुशीनगर जनपद में हाटा के मोतीचक ब्लाक परिसर में बुधवार को मोतीचक , कप्तानगंज, हाटा व सुकरौली ब्लाक के दिव्यांग जनों के बीच शासन द्वारा संचालित दिव्यांग सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत 90 कृत्रिम उपकरण वितरित किए गए। इसमें 63 ट्राई सायकिल, 27 श्रवण मशीन, स्मार्ट केन व एक लेप्रोसी उपकरण शामिल रहा।

मुख्य अतिथि विधायक हाटा मोहन वर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों का कल्याण कर रही है। दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण

उपलब्ध कराना उन्हीं योजनाओं का एक हिस्सा है। दिव्यांगजनों को समाज में उचित हिस्सेदारी देना सरकार की प्राथमिकता है। सभी वर्गों की खुशहाली सरकार का उद्देश्य है।

प्रमुख अर्चना सिंह ने कहा कि, शासन स्तर से संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है।

इस दौरान दिव्यांग जन अधिकारी अभय पांडेय, बीडीओ मोतीचक रामानंद वर्मा , हरिओम शुक्ला , चन्द्र पाल कनौजिया संजय, धर्मेन्द्र यादव, अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय, आलोक जायसवाल सहित आदि कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular