Equipment:80 दिव्यांगो में वितरित किए गए निःशुल्क सहायक उपकरण व ट्राई साइकिल
Equipment:जनपद में खड्डा ब्लाक परिसर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग कुशीनगर के तत्वावधान में दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राइसाइकिल वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ
जिसमें मुख्य अतिथि कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे और विशिष्ट अतिथि खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने दिव्यांग जनों को निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राइसाइकिल / कृत्रिम उपकरण वितरित किया
कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि आज मा० प्रधानमंत्री और और मा० मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सभी वर्गो का विकास हुआ है।
योगी सरकार दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देने के लिए कार्य कर रही है।
इनकी मदद के लिए सरकार ब्लाक स्तर पर कैप लगाकर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं
दिव्यांगजनों को सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है :विधायक
विशिष्ट अतिथि खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने कहा कि आज भाजपा सरकार में दिव्यांग जनों के साथ सभी वर्गो को भी सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
साथ ही दिव्यागजनों को मिल रहा है। दिव्यागजनों को भाजपा सरकार में विशेष लाभ और सभी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर देने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में काकीलेयर इंप्लांट योजनांतर्गत अनंत छपरा की पल्लवी कुशवाहा को 6 लाख रुपए का चेक वितरित किया गया
इसके अलावा रमेश राजपति, ओमप्रकाश शर्मा, अब्दुल हामिद , पारस सहित कुल 80 दिव्यागजनों को ट्राई साईकिल एडीएल किट,सहित अन्य उपकरण वितरित किया गया।
कार्यक्रम को ब्लाक ब्लॉक प्रमुख खड्डा शशांक दूबे, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ निलेश मिश्रा,चेयरमैन प्रतिनिधि खड्डा दुर्गेश्वर वर्मा आदि ने संबोधित किया।
संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप श्रीवास्तव और स्वागत आभार जिला दिव्यांगजन शशक्तिकरण अधिकारी कुशीनगर अभय पाण्डेय ने किया।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता आलोक तिवारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा मनोज जायसवाल,राधेश्याम दीक्षित, जिला अध्यक्ष प्रधान संघ संतोष मणि त्रिपाठी,
रामानुज मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष खड्डा चन्द्र प्रकाश तिवारी,सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी विनीत कुमार यादव,
आनन्द सिंह, रामसहाय दुबे, कुणाल राव, अनुराग प्रताप सिंह,ग्राम प्रधान अभिषेक सिंह व्यास गिरी गण सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कुशीनगर,
पार्टी पदाधिकारी गण सहित दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग कर्मचारी गण एवं दिव्यांग जन गण उपस्थित रहे।