Farmers day:मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ किसान दिवस का आयोजन
Farmers day: ( कम्प्यूटर जगत ) कुशीनगर जनपद में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में आज किसान दिवस माह जनवरी 2025 का आयोजन आज कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित किया गया।
इस अवसर पर यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी गोविंद तिवारी ने किसानों के विद्युत चालित सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा चालित पंपों में बदलने की पीएम कुसुम सी०-1 सोलर पम्प योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
योजना के अंतर्गत मुसहर, बनटगिया एवं अनुसूचित जाति के कृषकों को 100 प्रतिशत एवं अन्य कृषक बन्धुओं को 90 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाती है
किसान बंधु पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करके अपने पंप से संबंधित दस्तावेज अपने लेखपाल व विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता से सत्यापित कराकर अपलोड करके कृषक अंश जमा करते हुए योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
तत्पश्चात पिछले किसान दिवस में प्राप्त प्रकरणों की निस्तारण आख्या उप कृषि निदेशक आशीष कुमार द्वारा पटल के सामने रखी गई।
कृषक रामअधार कुशवाहा द्वारा बनरोज से फसलों के नुकसान की समस्या से समाधान हेतु अनुरोध किया गया।
कृषक आनन्द तिवारी द्वारा तहसीलों के अभिलेखों में लिपिकीय त्रुटि के कारण किसानों को हो रही समस्या से अवगत कराया गया।
राजेश कुशवाहा द्वारा प्रेसमड न मिलने एवं गन्ना पर्ची की समस्या बताई गयी जिसके क्रम में जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी द्वारा 30 जनवरी तक समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त किया गया।
किसान दिवस में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर मेनका, यू०पी० नेडा परियोजना अधिकारी, सहायक अभियन्ता सिचाई खण्ड द्वितीय समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।