Saturday, July 12, 2025

FIR: पीएम अवास मे हुई धांधली के मामले में बीडीओ के निर्देश पर सचिव ने ग्राम प्रधान पर दर्ज कराया मुकदमा

FIR: पीएम अवास मे हुई धांधली के मामले में बीडीओ के निर्देश पर सचिव ने ग्राम प्रधान पर दर्ज कराया मुकदमा

FIR: ( कम्प्यूटर जगत ) कुशीनगर जनपद के खड्डा व्लाक अपने अजीब अजीब कारनामो के लिए हमेशा जनपद में चर्चित रहा है चाहे वह मनरेगा योजना में रोहुआ पुल का मामला हो या ग्राम सभा में आवास का मामला हो ऐसा ही मामला खड्डा ब्लॉक के ग्राम सभा नौतार जंगल के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर पीएम आवास ग्रामीण के लाभार्थियों का पैसा अपने भाभी के खाते में मंगवाने का आरोप लगाते हुए

पत्र क्षेत्रीय विधायक विवेकानन्द पाण्डेय को देकर इसकी जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।विधायक ने भी जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने का भरोसा दिया है।

वताते चले कि रविवार को खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय के आवास पर पहुंचे नौतार जंगल गांव के ग्रामीणों ने साक्ष्य के साथ पत्र विधायक को दिया। ग्रामीणों का कहना था कि वर्ष 2022-23 में अर्चना देवी पत्नी खदेरु का प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था और दिसंबर वर्ष 2023 में अर्चना की मौत हो गई।

अर्चना के मरने के तीन माह बाद सितम्बर वर्ष 2024 तक तीन किस्त में 1 लाख 20 हजार रुपये प्रधान द्वारा अपनी भाभी के बैंक खाते में मंगा लिया गया।

जब आवास के लिए मृतक अर्चना के पति खदेरु ने आवेदन किया तो मालूम हुआ कि मृतका अर्चना देवी का आवास का पैसा भुगतान हो चुका है।

इसी तरह राजन देवी पत्नी विजय के आवास की पहली किस्त 40 हजार रुपये प्रधान द्वारा जिम्मेदारों की मिली भगत से अपने चाचा के पुत्र खाते के में भेजवा दिया गया है।

ग्रामीणों ने विधायक से इसकी जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। इस मामले को लेकर विधायक ने जांच के लिए बीडीओ को निर्देशित किया।

साथ ही ग्रामीणों को कार्रवाई काआश्वासन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी जा रही है कोई भी दोषी बक्सा नहीं जाएगा।

विधायक की पहल रंग लाई,बी डी ओ के निर्देश पर सचिव ने ग्राम प्रधान पर दर्ज कराया मुकदमा

हनुमान गंज पुलिस ने सचिव की तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान अंगद यादव के विरुद्ध बीएनएस की धारा 406, 417 एवं 420 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

हनुमानगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक मनीष पांडेय ने बताया नौतार जंगल के ग्राम प्रधान अंगद यादव के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

 

Hot this week

इस वर्ष हरेला पर्व पर उत्तराखंड पौधरोपण पर रिकॉर्ड बनाने जा रहा है।

इस वर्ष हरेला पर्व पर उत्तराखंड पौधरोपण पर रिकॉर्ड...

धामी सरकार का “नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प” होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार...

मुख्यमंत्री धामी ने जनसमस्याओं पर की फरियादियों से बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने, मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र...

Related Articles

Popular Categories