Wednesday, January 15, 2025
HomeUTTAR PRADESHFire:अचानक घर में लगी आग से घर में रखा गृहस्थी का सारा...

Fire:अचानक घर में लगी आग से घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख

Fire:अचानक घर में लगी आग से घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख

 

Fire: ( कम्प्यूटर जगत ) ज़नपद के खड्डा थाना क्षेत्र अन्तर्गत के ग्राम सभा विशुनपुरा बुजुर्ग के कुट्टी टोला में बीती रात आग लगने से दो लोगों की चार झोपड़ियों सहित एक मोटरसाइकिल, घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गई।

इस घटना से एक का काफी नुकसान हुआ है। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा विशुनपुरा बुजुर्ग कुट्टी टोला में लखुई चौराहे के समीप सीताराम कुशवाहा और बृझन कुशवाहा की चार झोपड़ियां हैं।

इसमें सीताराम का घर में रखा सारा गृहस्थी का सामान आदि जलकर राख हो गया है। घर के लोग गांव स्थित घर आए हुए थे कि रविवार की देर रात अचानक उनके झोपड़ी में आग लग गई

और इतना भयंकर रूप धारण कर लिया कि पूरा झोपडी जलकर राख हो गया। जब तक लोग बुझाने के लिए दौड़े तब-तक पड़ोस में भाई बृझन की भी दो झोपड़ियां जल गई।

इस आग लगने की घटना से सीताराम के घर में रखा गृहस्थी का सामान, अनाज, कपड़ा, बिस्तर, ठेला, कीमती जेवरात आदि सबकुछ जल कर भस्म हो गया। एक मोटरसाइकिल भी जल गई है।

इसमें लगभग लाखों रुपए के सामान जलने से नुकसान हुआ है। सुबह इस दु:खद घटना की जानकारी समाज सेवी हामिद अंसारी को मालूम हुआ तो तत्काल पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनके दुःख को साझा किया

और उन्होंने तुरन्त अहेतुक सहायता के तौर पर बर्तन, रजाई, गद्दा, कपड़ा, राशन और कुछ आर्थिक मदद उपलब्ध कराया।

इस दौरान विवेक कुशवाहा, पन्ने लाल पासवान, सोहराब अंसारी, खूबलाल पासवान, वाजिद अंसारी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular