Fire: इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अचानक शॉर्ट सर्किट से लगी आग,लाखों का समान जलकर हुआ राख
कई टीवी,डीटीएचबाक्स,साउंड बाक्स,कीमती तार सहित ₹5 लाख से अधिक के सामान जले
Fire: कुशीनगर जनपद के कुबेरस्थान के थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को कॉलेज रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अचानक लगी आग (Fire) से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के ग्राम नौतन हर्दो निवासी वीरेश कुशवाहा उक्त स्थान पर बॉम्बे इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से दुकान चलाते हैं।
बुधवार की रात करीब सात बजे वीरेश अपनी दुकान बन्दकर घर चले गये।इसी बीच उन्हें देर रात फोन आया कि दुकान में आग (Fire) लगी है।
आनन फानन में वह दुकान पर पहुँचे जहाँ स्थानीय लोगों की मदद से जबतक आग (Fire) पर काबू पाया जाता तबतक पूरा सामान जल कर खाक हो गया था।
वीरेश के अनुसार दुकान में नया और रिपेयरिंग के लिए टीवी,डी टीएच,साउंड बॉक्स व तार सहित ₹5 लाख से अधिक के सामान जल गये।
वीरेश अपनी दुकान से कमाई कर घर की रोजी रोटी चलाते हैं।ऐसे में इस क्षति से उनके ऊपर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि रात में डायल 112 मौके पर गयी थी, जाँच की जा रही है।