Fire:संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग,चार दुकानों में लाखों का नुकसान, पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग
Fire:जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग चौराहे पर सोमवार की देर रात चार दुकानों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से चारों दुकानों में लाखों रुपए का नुकसान हुआ। दुकानदारों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
रामपुर बुजुर्ग निवासी सत्यनारायण विश्वकर्मा वर्षो से फर्नीचर की दुकान चौराहे पर खोलें हुए हैं। इनके बगल में सोनू गौड़ की बेकरी, सैलून व मेडिकल स्टोर की दुकान थी।
चारों दुकानदारों ने रोज की तरह सोमवार की शाम अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए। सत्यनारायण विश्वकर्मा भोजन करने के बाद अपने फर्नीचर की दुकान सोने के लिए आ गये।
दुकान में सोएं कि देर रात आग लग गई। दुकान में उजाला देख इनकी नींद खुली तो शोर किए।
शोर सुनकर लोगों ने पहुंचा कि इतने समय में आग का लपट इतना तेज रहा कि बगल में बेकरी, सैलून व मेडिकल स्टोर की गुमती की दुकान में आग पकड़ लिया। चारों दुकानों में लाखों रुपए की सामन जलकर राख हो गई।