Wednesday, March 12, 2025
HomeUTTAR PRADESHFisheries Scheme: प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत विभागीय पोर्टल पर करें आनलाईन...

Fisheries Scheme: प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत विभागीय पोर्टल पर करें आनलाईन आवेदन

Fisheries Scheme: प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत विभागीय पोर्टल पर करें आनलाईन आवेदन

Fisheries Scheme: सहायक निदेशक मत्स्य श्रीमती विभा रोहणी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग के अन्तर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत की 23 मात्स्यिकीय परियोजनाओं के लाभ से जन सामान्य को आच्छादित करने के लिये आनलाईन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in दिनांक 15.02.2025 तक खोला गया है।

संदर्भित योजना के अन्तर्गत एक नयी परियोजना भी इस वित्तीय वर्ष से संचालित की जा रही है, जिसमें मछली पकड़ने के प्रतिबंध/दुर्बल अवधि के दौरान मत्स्य पालन संसाधनों के संरक्षण के लिये पिछडे हुये सक्रिय पांरपरिक मछुआरों के परिवारों के लिये आजीविका और पोषण से संबंधी वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।

उन्होंने सभी इच्छुक मछुआरों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक आवेदन कर योजना का लाभ लेने का कष्ट करें।

उक्त परियोजना में आवेदन करने हेतु लाभार्थी पूर्णकालिक सक्रिय मछुआरा होना चाहिये।

साथ ही यह एक कार्यात्मक सक्रिय मछुआरा सहकारी समिति का सदस्य हो, और गरीबी रेखा से नीचे (बी०पी०एल०) हो। जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो।

परियोजना के संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, कुशीनगर पर किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular