Saturday, February 15, 2025
HomeUTTAR PRADESHFoundation day: कलेक्ट्रेट परिसर में धूमधाम से मनाया गया प्रदेश का 76वां...

Foundation day: कलेक्ट्रेट परिसर में धूमधाम से मनाया गया प्रदेश का 76वां स्थापना दिवस

Foundation day: कलेक्ट्रेट परिसर में धूमधाम से मनाया गया प्रदेश का 76वां स्थापना दिवस

Foundation day: ( कम्प्यूटर जगत ) उत्तर प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस विशेष अवसर पर माननीय उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़, माननीय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन सुना गया तत्पश्चात जनपद स्तरीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जनपद के प्रभारी मंत्री के द्वारा इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरैनी के बच्चों द्वारा स्वागत गीत, कथक नृत्य की प्रस्तुति निकिता तिवारी द्वारा किया गया

तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय सुकरौली की छात्राओं द्वारा मिर्जापुरी कजरी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या कसया द्वारा किसानी गीत गया गया।

जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सभी को हैप्पी बर्थडे यूपी की शुभकामनाएं दी गई ।

उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी ने यह खुशियां देने का कार्य किया है जो अंदर तक आह्लादित कर देने वाला है उन्होंने निवर्तमान राज्यपाल राम नाइक जी के को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनका सपना था जिसे भाजपा की सरकार ने पूरा किया।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि गौरव यात्रा 1950 से चलकर 2025 में चल रहे हैं आज देश कहां से कहां तक पहुंच गया इस संस्कृति काल के महाकुंभ में 50- 50 करोड़ स्नान कर रहे हैं

ये हमारे देश को एकता में पिरोने का कार्य है। आज देश के प्रेमियों ने एकता की नींव बना कर शक्ति प्रदान कर रहा है।आज हमें संकल्प लेना चाहिए कि भारतीय संस्कृति संस्कारों को स्थापित करती है।

उन्होंने कहा कि हम सब मां0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को इतना शक्ति दें कि भविष्य में और तेजी के साथ हमारा देश प्रदेश तरक्की करे।

जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश दिवस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि यदि प्रदेश को विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर करना है सभी वर्ग के लोग अपनी क्षमताओं के अनुरूप कार्य करेंगे, तभी समग्र विकास संभव हो सकेगा।

सीएम युवा अभियान के प्रथम लांचिंग के तहत विभिन्न लाभार्थियों को डमी चेक मां0 जनप्रतिनिधि गणों एवं अधिकारियों द्वारा वितरण किया गया। एवं आज के कार्यक्रम दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

इस अवसर मा0 विधायक गणों सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी सहित अन्य सभी संबंधित उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular