Graphe: ग्रापए तहसील ईकाई हाटा की बैठक संपन्न,गुरुदत्त गिरी बने तहसील अध्यक्ष
Graphe: (कम्प्यूटर जगत ) कुशीनगर जनपद के हाटा स्थित श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई हाटा की बैठक संपन्न हुई,
बैठक में संगठन की मजबूती, विस्तार पर चर्चा किया गया तथा तहसील व ब्लाक स्तर पर पदाधिकारियों का चयन किया गया जहां चुनाव अधिकारी महेंद्र पाण्डेय व मुकेश नाथ तिवारी की उपस्थिति में सर्वसम्मति से गुरुदत्त गिरी को तहसील अध्यक्ष चुना ।
दिन शनिवार को आयोजित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील ईकाई हाटा की बैठक हुई जिसमें चुनाव अधिकारी महेन्द्र पाण्डेय व मुकेश नाथ तिवारी की उपस्थिति में सर्वसम्मति से गुरुदत्त गिरी को तहसील अध्यक्ष चुना गया।
वहीं ब्लाक प्रभारी सुकरौली मनोज यादव व ब्लाक मोतीचक के लिए गौतम मुनि तिवारी को चुना गया। तहसील महामंत्री के लिए रणजीत सिंह को चुना गया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय ने किया वहीं संचालन जिला महासचिव अमरनाथ पाण्डेय ने किया।
इसी क्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में संगठन के आवश्यकता व स्थापना पर विस्तृत चर्चा के उपरांत कहां कि पत्रकारिता में ग्रामीण पत्रकारों की भी विषेश महत्ता होती कभी कभी ग्रामीण घटना ही राष्ट्रीय पटल पर आ जाती है
ऐसे में ग्रामीण पत्रकारों को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है पत्रकारों को आज की परिवेश में तमाम विडम्बनाओं के फलस्वरूप जनता की उम्मीद पर खरा उतरना होता है।
कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ पाण्डेय,मोहन पाण्डेय, महेन्द्र पाण्डेय,रामरेखा सिंह, विद्यासागर सिंह आदि ने भी संबोधित किया।राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस दौरान फरेन्द्र पाण्डेय,वेदप्रकाश मिश्र, बृजेश शुक्ल , संजय तिवारी ,अशोक सिंह, गौतम मुनि तिवारी ,नितेश पाण्डेय , श्रीराम कुशवाहा,संजय पाण्डेय, सुरेश चंद्र गांधी,शिकारीलाल सिंह,अशोक कुमार,विजय राय, सतेन्द्र पाण्डेय, अनूप कुमार आदि उपस्थित रहे।