GRP police: ट्रेन से ले जायी जा रही अवैध अंग्रेजी शराब, जीआरपी पुलिस ने बरामद कर तस्कर को किया गिरफ्तार
GRP police:गोरखपुर – नरकटियागंज रेल खण्ड के पूर्वोत्तर रेलवे खड्डा स्टेशन अन्तर्गत सत्याग्रह एक्सप्रेस में सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन से लोड किया गया
अवैध अंग्रेजी शराब को सिसवा बाजार के रेलवे कर्मचारी अमित मद्धेशिया के द्वारा कराया ट्रेन में लोड करवाया गया था।
जिसके एवज में दो हज़ार में रेल कर्मचारी अमित मद्धेशिया ने लिया हुआ है।
सूत्रों के हवाले से उक्त मामले में बताया गया है कि सत्याग्रह-आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली खड्डा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर संदिग्ध परिस्थितियों में जीआरपी पुलिस के द्वारा उतरवाया गया।
शराब तस्कर अभिमन्यु कुमार पुत्र अनिरुद्ध शर्मा निवासी चिलझटपटी वार्ड नंबर 1थाना सुगौली ज़नपद पूर्वी चंपारण (बिहार) के द्वारा दो पिट्ठू बैग में 38 अदद अंग्रेजी शराब किंगफिशर था।
जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने वाले टीम में चौकी इंचार्ज जीआरपी पुलिस पडरौना मनोज कुमार यादव, हेड कांस्टेबल प्रमोद यादव, कांस्टेबल जुनैद खान, कांस्टेबल धर्मेंद्र चौधरी शामिल रहे।