Health camp: नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर कुशल चिकित्सको की टीम द्वारा 500 रोगियों का हुआ इलाज
Health camp: जनपद के खड्डा मे स्थित मेडी सिटी हास्पिटल ने नारायणी नदी पार के गांवों में स्वास्थ्य सेवा देने के उद्देश्य से शिवपुर और सोहगीवरवा में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कुशल चिकित्सको की टीम द्वारा संपन्न हुआ जिसमें 500 रोगियों का इलाज हुआ।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए मेडी सीटी हास्पीटल के चिकित्सकDr. जितेन्द्र कुमार यादव एम एस (जनरल सर्जन) कन्सलटेंट (के.एम.सी.) ने बताया कि हमारे यहां
हर प्रकार के छोटे या बड़े आपरेशन की सुविधा लेप्रोस्कोपिक एवं लेजर द्वारा किया जाता है। एवं
जाँच की सुविधा सस्ते दर मे , आक्सीजन की भी सुविधा उपलब्ध है कुशल एवं योग्य चिकित्सक द्वारा क्षेत्र के मरीजों को दी जा रही है।
नारायणी नदी पार के गांवों में स्वास्थ्य सुविधा नगण्य हैं जहां हम शिविर लगाकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं जिन मरीजों को जांच की आवश्यकता है उन्हें जांच कराने को भेजा जा रहा है।
इस मौके पर डा डॉ जितेंद्र कुमार, लैव टैक्नीशियन देवेंद्र चौधरी, डॉक्टर दुर्गेश मोदनवाल,डॉ मुकेश गुप्ता, राहुल चौहान, सगीर अंसारी ,राकेश गुप्ता ,प्रभु यादव ,राजू कृष्णा प्रिंस जितेंद्र पाल चंद्रेश पटेल बबलू मुसाफिर सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।