Helmet: पेट्रोल पंप पर विना हेलमेट के नहीं मिलेगा तेल,पेट्रोल पम्प डीलरों संग एडीएम ने वैठक मे दिया निर्देश
Helmet: ( कम्प्यूटर जगत ) जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा की अध्यक्षता में जनपद के समस्त पेट्रोल पम्प संचालकों,
समस्त विक्रय प्रबन्धक / जिला समन्वयक, तेल कंपनियों के साथ एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए
सरकार द्वारा दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिये जाने का निर्देश जारी किया गया है,
जिसे जनपद कुशीनगर में पूर्ण रूप से लागू किया जाना है। मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 129:- प्रत्येक व्यक्ति, जो मोटरसाइकिल, स्कूटर या मोपेड चलाता है या सवारी करता है,
हेल्मेट पहनना अनिवार्य
को मानक हेल्मेट पहनना अनिवार्य है। यह नियम चार वर्ष से अधिक आयु के बच्चों पर भी लागू होता है।
अपर जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित पेट्रोल पम्प के संचालकों को निर्देशित किया कि वे वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अपने प्रांगण में इस आशय के बड़े-बडे होर्डिंग लगायेंगे
दिनांक 26 जनवरी, 2025 से किसी भी ऐसे दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल का विक्रय नहीं किया जायेगा, जिसके चालक तथा सहयात्री ने हेलमेट नहीं पहना हो।
आज से प्रारम्भ में दो पहिया वाहन चालकों को तीन दिवस तक चेतावनी दी जाय कि अगली बार उन्हें बिना हेल्मेट पेट्रोल नहीं मिलेगा।
साथ ही 26 जनवरी 2025 से बिना हेल्मेट पेट्रोल नहीं दिया जायेगा
और बिना हेल्मेट पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी।
बैठक में उपस्थित तेल कंपनियों के विक्रय अधिकारियों को भी उपर्युक्त निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में उपस्थित सभी पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करने एवं इस कार्य में पूर्ण सहयोग करने हेतु सहर्ष सहमति व्यक्त की गयी।
बैठक में कृष्ण गोपाल पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी, मु० अजीम सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी,
क्षेत्राधिकारी यातायात, यातायात निरीक्षक, प्रोजेक्ट मैनेजर नेडा, विवेक कुमार, विक्रय प्रबन्धक,
आई०ओ०सी०एल०, मोहन महतो विक्रय प्रबन्धक एच०पी०सी०एल०, पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी,
समस्त पेट्रोल पम्प के प्रबन्धक / प्रोपराइटर्स, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी राजीव कुमार एवं अनिल कुमार श्रीवास्तव तथा समस्त पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे।